-
करिश्मा से तलाक के बाद संजय कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेव से शादी कर ली और अब उनके प्रिया से दो बच्चे भी हैं।
-
-
हालांकि तलाक के बाद एक और लड़ाई कपल के बीच हुई थी। वह थी बच्चों की कस्टडी को लेकर। कोर्ट ने बाद में बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को दे थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ "> तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार</a> )
-
करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं। एक बेटी समारा और दूसरा बेटा कियान। करिश्मा से अलग होने के बाद संजयय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली।
-
प्रिया सचदेव, करिश्मा के बच्चों के साथ बहुत फैमेलियर हैं। अधिकतर ही वह सोशल मीडिया पर करिश्मा के बच्चों के साथ अपनी तस्वीरे शेयर करती रहती हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/kareena-kapoor-rani-mukerji-twinkle-khanna-juhi-chawla-did-karisma-kapoor-rejected-films-and-became-a-hit/1725524/">करिश्मा कपूर ने कई सुपरहिट फिल्मों को किया था ना, ठुकराई फिल्में कर करीना कपूर तक हो गई थीं हिट </a> )
-
प्रिया सचदेव भी बेटी सफीना और बेटे अजारियस की मां बन चुकी हैं। बेटे के जन्म के बाद कियान के बर्थडे पर प्रिया ने बेहद इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। प्रिया ने लिखा था कि, उनका बेटा अजारियस किस्मत वाला है, जो तुम उसके बड़े भाई के रूप में मिले हो। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/karishma-kapoor-abhishek-bachchan-controversy-this-is-why-kareena-sister-never-worked-again-with-amitabh-and-jaya-bachchan-son/1694871/ ">इसलिए करिश्मा कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ दोबारा कभी नहीं किया काम, आज भी कड़वे हैं रिश्ते </a> )
-
प्रिया के इस मैसेज को देखकर करिश्मा भी भावुक हो गई थीं, क्योंकि उन्हें अपनी सौतन से ऐसे मैसेज की उम्मीद नहीं थी। बता दें कि प्रिया कियान और समारा भी अपने सौतेले भाई-बहनों संग बहुत घुले मिले हैं। (All Photos: Social Media)
