-
Divorced Actress Sara Khan Love Story: ‘सपना बाबुल का…बिदाई’, ‘बेखुदी’ और ‘राम मिलाई जोड़ी’ जैसे टीवी शो में काम करने वाली एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) हाल ही में रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में नजर आई थीं। अब सारा जल्द ही शादी (Sara Khan Wedding) के बंधन में बंध सकती हैं। तलाक के 11 साल बाद सारा को एक बार फिर सच्चा प्यार मिल गया है और वह उनके साथ घर बसाने की तैयारी कर रही हैं।
-
सारा खान ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग लव स्टोरी की शुरुआत के बारे में बात की है। शांतनु पेशे से पायलट हैं।
-
सारा ने कहा कि शांतनु और मेरी मुलाकात करीब तीन साल पहले कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। हम अक्सर पार्टी में मिला करते थे लेकिन हमारे बीच बातचीत नहीं होती थी।
-
करीब डेढ़ साल पहले एक फोटो मैसेजिंग ऐप पर शांतनु और मेरी बात शुरू हुई थी और धीरे-धीरे बातचीत बढ़ती चली गई। (यह भी पढ़ें: पति पर धोखे का आरोप लगा तलाक ले चुकी हैं सारा खान, अब पायलट को डेट कर रही हैं ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस)
-
फिर हम दोनों ने मिलने का फैसला लिया। जब हम दोनों पहली बार मिले तो दोनों को एक कनेक्शन महसूस हुआ लेकिन हम दोनों ने ही इसे स्वीकार नहीं किया था।
-
दूसरी तरफ हम दोनों को ही यह भी लग रहा था कि सामने वाला रिलेशनशिप के लिए इंटरेस्टेड नहीं है।
-
जब मैं कुछ दिन बाद एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए ऋषिकेश गई तो शांतनु के मुझे मेसेज आए और वहां से मुझे पता चला कि शांतनु मुझे पसंद करता है और बस इस तरह हमारी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। (यह भी पढ़ें: एक कमेंट से शुरू हुई थी राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी, नेशनल टीवी पर शादी के लिए किया था प्रपोज)
-
सारा ने कहा कि शांतनु के कुछ गोल्स हैं जिनके पूरे होते ही हम 2023 में सगाई या फिर शादी कर सकते हैं।
-
बता दें कि इससे पहले सारा ने 2010 में अली मर्चेंट से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। (Photos: Sara Khan/Shantanu Raje Instagram)