-
70 और 80 के दशक की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) टाइम मैगजीन के कवर पर छपने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस थीं। परवीन के बिंदास लुक और नेचर के कारण उनकी तरफ तीन एक्टर्स का झुकाव सबसे ज्यादा था। इसमें डैनी, कबीर बेदी और फिर महेश भट्ट शामिल थे। खास बात ये थी कि परवीन का जब भी किसी से ब्रेकअप तो वह उससे अपनी दोस्ती नहीं तोड़ी थी। डैनी से ब्रेकअप के बाद परवीन को धक्का काफी लगा था, लेकिन वह अंत तक उनकी दोस्त बनी रहीं और इसका सबूत वह कुछ ऐसे देती थीं डैनी भी हैरान रह जाते थे।
-
परवीन की मानसिक बीमारी की शुरुआत डैनी के साथ रिलेशन में रहते ही शुरू हो गई थी। इस दौरान वह अमिताभ को अपना दुश्मन मानने लगी थीं और जब अमिताभ ने एक मैग्जीन में डैनी को अपना दोस्त बता दिया तो वह डैनी को अमिताभ का एजेंट समझ कर दूर होने लगी थीं।
-
परवीन ने अमिताभ की न्यूज पढ़ने के बाद डैनी को अपने घर के दरवाजे से भगा दिया, क्योंकि उन्हें लगा था कि डैनी, अमिताभ के साथ मिले हुए हैं और अमिताभ उनकी जान लेना चाहते हैं। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने ही किया था उन्हें सपुर्दे खाक, अंतिम दर्शन को नहीं आया था कोई भी सेलेब्रिटी
-
डैनी ने एक इंटरव्यू में परवीन से ब्रेकअप के बाद का एक किस्सा बयां किया था और बताया था कि परवीन को पहली बार अपने बेडरूम में देखकर वह डर गए थे। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को दिखती थीं आत्माएं, अमिताभ बच्चने से लेकर बिल क्लिंटन तक पर दर्ज कराई थी एक्ट्रेस ने एफआईआर
-
डैनी ने बताया था कि उनके फ्लैट की एक चाबी परवनी के पास भी रहती थी। डैनी ने बताया कि परवनी से अलग होने के बाद उनकी जिंदगी में किम आ गई थीं और एक बार किम के सामने परवीन ने जो किया उसे देखकर वह घबरा गए थे।
-
डैनी ने बताया कि परवनी उनकी गैरमौजूदगी में उनके घर के बेडरूम में अक्सर आ जाती थीं। पहली बार वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जब घर में एंटर हुए तो परवीन उनके बेडरूम में वीसीआर पर फिल्में देख रही थीं। इसे भी पढ़ें- परवीन बॉबी को जब बेड़ियां डालकर पागलखाने ले गई थी पुलिस, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हुई थी घटना
-
परवनी ने डैनी और उनकी गर्लफ्रेंड को देखने के बाद बहुत सामान्य सी प्रतिक्रिया दी और उनका वेलकम किया। डैनी ये सब देखकर सकते में आ गए कि परवीन का व्यवहार कितना बदल गया था।
-
डैनी का कहना था जब उन्होंने परवीन को उनकी इस हरकत के लिए टोका तो उनका कहना था कि उनका ब्रेकअप हुआ है दोस्ती खत्म नहीं हुई। इसे भी पढ़ें- संपत्ति का 80 प्रतिशत हिस्सा परवीन बॉबी ने कर दिया था दान, 82 साल के मामा को बनाया था अपना वारिस
-
इतना ही नहीं परवनी ने किम से कहा कि वह केवल डैनी की दोस्त हैं। लेकिन परवीन बहुत समय तक डैनी के गैर मौजूदगी में ही उनके घर पर जाती रही थीं।
-
बाद में डैनी ने परवीन के खास दोस्त महेश भट्ट से इसकी शिकायत की और उन्हें समझाने को कहा था। महेश की बात मानकर ही परवीन ने डैनी के घर में जाना छोड़ दिया था।
-
Photos: Social Media
