-
टीवी सीरियल ‘नागिन-2’ फेम एक्ट्रेस आरजू गोवित्रीकर (Arzoo Govitrikar) ने शादी के 9 साल बाद अपने पति सिद्धार्थ सबरवाल (Siddharth Sabharwal) के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दायर किया है। आरजू मशहूर फिल्म एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर (Aditi Govitrikar) की बहन हैं। बता दें कि आरजू अपने पति के आतंक से इतनी सहम चुकी थी कि वह बाहर निकलने से भी घराबती थीं।
-
आरजू ने 2010 में मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन सिद्धार्थ सबरवाल से शादी की थी। कपल का एक बेटा है, जिसका नाम आसमान है। ( हिंदू एक्ट्रेस ने पति पर धर्म छुपाकर शादी करने का लगाया था आरोप, पीएमओ से लगाई थी मदद की गुहार )
-
अदिति ने पति सिद्धार्थ सबरवाल के खिलाफ पहली बार वह भी शादी के करीब 9 साल बाद पुलिस में 19 फरवरी, 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी।
-
एक्ट्रेस का आरोप था कि सिद्धार्थ की शराब की लत के कारण उसका वैवाहिक जीवन नर्क बन गया था। एक्ट्रेस का कहना था कि सिद्धार्थ ने उन्हें आधी रात को बाथरूम में घसीट कर खूब पीटा था।( शादीशुदा मर्द से संबंध रखने पर इस एक्ट्रेस की मां ने छुड़ा दी फिल्म इंडस्ट्री, बिन ब्याही ही रह गई आमिर की हिरोइन )
-
आरजू ने बताया कि वह तलाक के लिए अर्जी लगा चुकी हैं। जुल्म और शोषण के कारण उनका मानसिक तनाव बढ़ गया था और वह बाहर जाने से कतराने लगी थीं।
-
आरजू ने पति पर आरोप लगाया था कि उनके पति ने उन्हें आधी रात घर से बाहर कर दिया था। मारपीट के निशान अब भी उनके शरीर पर। वह उन घावों को छुपाने के लिए इस डर से बाहर नहीं निकलती थी कि कहीं कोई देख न ले।( शादीशुदा एक्टर का बच्चों से लगाव देख इस एक्ट्रेस ने कर लिया था किनारा, तलाक के बाद भी मोहब्बत रही अधूरी )
-
आरजू के मुताबिक, सिद्धार्थ उनके साथ मारपीट करने के साथ ही गंदी गलियां भी देते थे। शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चलते उनके हाथ-पैर सूज गए थे। उनकी हालत मानसिक रोगी की तरह हो गई थी।
-
आरजू ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद मुझे मालूम चला कि उसकी कोई रशियन गर्लफ्रेंड है, जिससे वो लगातार चैट पर बात करता है। बता दें कि आरजू ने पति की चैट के साथ ही मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। (All Photos : Social Media)