-
Urvashi Rautela intimate scenes with Sunny Deol: सनी देओल भले ही यंग एंग्रीमैन के नाम से बॉलीवुड में फेमस हों, लेकिन बात जब बोल्ड और रोमांटिक सीन की आती है तो वहां वह बेहद बिंदास नजर आते हैं। सनी ने अपनी बहुत सी फिल्मों में बोल्डसीन दिए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनकी खुद से 38 साल छोटी एक्ट्रेस को किस करने से हुई थी। फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से डेब्यू करने वाली ये उर्वशी रौतेला ने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था और इस फिल्म में सनी और उर्वशी का इंटीमेट सीन का तड़का खूब सुर्खियों में रहा था। उर्वशी की बोल्ड इमेज अब भी कायम है और उनका कहना है कि वह हर सीन अपने पैरेंट्स से पूछ कर करती हैं, लेकिन सनी देओल के साथ पहली फिल्म में किस सीन को लेकर उन्होंने पहले इंकार कर दिया था।
-
उर्वशी ने 2013 में सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से डेब्यू किया था। ( बोल्ड और इंटीमेट सीन देखकर जब धर्मेंद्र रह गए थे शॉक्ड, बॉबी देओल ने भाई सनी देओल को भी छोड़ दिया था पीछे )
-
जब ये फिल्म रिलीज हुई थी उस वक्त सनी की उम्र 57 साल थी, जबकि उर्वशी महज 19 साल की थीं। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने सनी देओल के साथ काफी बोल्ड सीन दिए थे।
-
उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। उनके माता-पिता दोनों ही बिजनेस फील्ड में हैं। ऐसे में वह बॉलीवुड की ग्लैमरस लाइफ से दूर ही रहते हैं।( 57 के सनी देओल और 19 की उर्वशी, 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग बोल्ड सीन देने में एक्टर के छूट गए थे धर्मेंद्र के बेटे के पसीने )
-
उर्वशी ने बताया था कि जब भी फिल्मों में उन्हें बोल्ड सीन्स करने होते हैं वह अपने मम्मी-पापा से पूछती जरूर हैं। पैरेंट्स के कहने के बाद ही वह किसी बोल्ड सीन के लिए डायरेक्टर को हामी भरती हैं।( बोरिस जॉनसन ही नहीं ये पॉलीटिशियंस भी हो चुके हैं कम उम्र की हसीनाओं के प्यार में गिरफ्तार, एक ने की 24 साल बड़ी महिला से शादी )
-
उर्वशी ने अपनी डेब्यू फिल्म के बोल्ड सीन के बारे में कहा था कि वह सनी संग कोई ऐसा बोल्ड सीन नहीं दी, लेकिन फिल्म में उनके इंटीमेट सीन की भरमार थी।
-
उर्वशी का कहना था कि इस फिल्म में पति-पत्नी का रोमांस था और वह सामान्य सी बात थी।(शादीशुदा मर्द से संबंध रखने पर इस एक्ट्रेस की मां ने छुड़ा दी फिल्म इंडस्ट्री, बिन ब्याही ही रह गई आमिर की हिरोइन )
-
बता दें कि उर्वशी ने ‘हेट स्टोरी 4’ में भी इंटीमेट सीन किए थे और उनका कहना था सब कुछ उनकी पैरेंट्स की राजमंदी के बाद ही किया था। (यह भी पढ़ें: 57 के सनी देओल ने 19 की उर्वशी संग फिल्माए थे बोल्ड सीन, चुपके से काट दिया गया था सीन )
