-
हिंदू-मुस्लिम शादियों को लेकर भले ही लोग लड़-भिड़ रहे हों, लेकिन बॉलीवुड या टेलीविजन की सितारे इन विवाद से दूर रहते हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में बहुत से स्टार्स ने अपने धर्म से बाहर जाकर शादियां की हैं। इसमें एक होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur) भी शामिल हैं। मिनी ने मुस्लिम डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) से शादी की है। शादी के बाद से ही वह ट्रोलर के निशाने पर आ गई थीं। सोशल मीडिया पर उन्हें शादी के बाद सरनेम न बदलने पर ताने मारे जा रहे थे। तब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा की सबकी बोलती बंद हो गई।
-
बात दें कि मिनी माथुर डायरेक्टर कबीर खान की जैसे ही पत्नी बनीं ट्विटर पर लोग उन्हें बहुत कुछ सुनाने लगे थे एक यूजर ने उन्हें सरनेम बदल कर खान करने की सलाह दे डाली थी।( हिंदू एक्ट्रेस ने पति पर धर्म छुपाकर शादी करने का लगाया था आरोप, पीएमओ से लगाई थी मदद की गुहार )
-
इस बात से मिनी को बेहद गुस्सा आया था और तब मिनी ने ट्रोलरों को करारा जवाब दिया था। मिनी ने कहा था कि उनके पति फिल्मकार कबीर खान नास्तिक हैं, जिन्हें माथुर समुदाय में मुसलमानों से भी बुरा माना जाता है।
-
मिनी ने कहा था कि, ये बेहद अजीब बात है, लोगों को पता होना चाहिए कि उनके देश में कानून के मुताबिक हिंदुओं को मुसलमान से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल करने की जरूरत नहीं होती है। ( इस हिंदू एक्ट्रेस से मुस्लिम डायरेक्टर ने एक नहीं, 4 बार की थी शादी, वजह जान रह जाएंगे हैरान )
-
मिनी ने कहा था कि उन्हें अपनी पहचान पर बहुत गर्व है, जैसा कि उनके पति को है। इसके लिए उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने की जरूर नहीं। ( पाकिस्तानी पति से मिले थे ऐसे जख्म कि सिंगल रह गईं शत्रुघ्न सिन्हा की एक्ट्रेस रीना रॉय, तलाक के बाद बेटी का बदल दिया था नाम )
-
मिनी ने का कहना था कि लोगों में जब विश्वास, देशभक्ति और वफादारी आने लगती हैं तो उनका धर्म नहीं पूछा जाना चाहिए।(पाकिस्तान की बेइज्जती से चिढ़कर जब इस एक्ट्रेस ने तोड़ ली थी मंगेतर से सगाई, कहा-हो गई थी सीमा पार )
-
मिनी ने अपने बच्चों के लिए भी कहा था कि उन्हें नहीं पता कि उनके बच्चों का क्या धर्म होगा, लेकिन उनका धर्म इनसानियत का होगा ये उन्हें यकीन है। (All Photos: Social Media)