-
बॉलीवुड फिल्म आई हेट लव स्टोरी, ग्रैंड मस्ती, देसी बॉयज के गाने सुबह होने ना दे में दिखाई दे चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म के लगभग महीने भर बाद ब्रूना ने अपनी डिलीवरी की बातें फैंस संग शेयर की हैं। ब्रूना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपनी बच्ची को गर्म पानी के पूल में जन्म दिय़ा था। ब्रूना ने ये भी बताया कि उन्हें अस्पताल में डिलीवरी के समय होने वाले मेडिकेशन और उसके साइड इफेक्ट्स से सख्त नफरत थी। इसी के चलते उन्होंने बॉटर बर्थ के जरिए अपनी बेटी को जन्म देने का फैसला किया। (All Pics: Bruna Abdullah Instagram)
-
ब्रूना अब्दुल्लाह ने डिलीवरी के समय की ये फोटो शेयर की है। फोटो में ब्रूना वॉटर पूल के अंदर अपनी नवजात बच्ची और पति के साथ दिख रही हैं।
-
फोटो शेयर करत हुए ब्रूना ने लिखा- 'मैं हमेशा से चाहती थी कि मैं दवाइयों के कम से कम इस्तेमाल के साथ अपने बच्चे को जन्म दूं। हॉस्पिटल में एक प्रेग्नेंट महिला को जितनी भी दवाईयां दी जाती हैं, उनके होने वाले साइड इफेक्ट्स से मुझे नफरत है।'
-
ब्रूना अबदुल्ला ने ये भी लिखा कि, 'मैंने अपनी बेटी को गुनगुने पानी के पूल में जन्म दिया है। डिलीवरी के समय मेरे हसबैंड, मेरी मॉम और डॉक्टर्स सभी मेरे साथ मौजूद थे। मैंने उस खास दिन के लिए खुद को पहले ही तैयार कर लिया था। मैं रेगुलरली वर्कआउट करती थी। मैंने प्रेग्नेंसी के दौरान एक बहुत ही बैलेंस डाइट ली।'
-
ब्रूना ने आगे लिखा- मैं अपने बच्चे को शनिवार के दिन जन्म देना चाहती थी। मैं 4 घंटे से ज्यादा लेबर पेन महसूस नहीं करना चाहती थी। मैं अपने बच्चे को पूल में जन्म देना चाहती थी और मैंने ये सब किया भी।
-
अपने डिलीवरी के समय को याद करते हुए ब्रूना ने लिखा- मुझे एक शांत और सूदिंग माहौल चाहिए था, जहां मैं अपने बेबी का इंतजार कर सकूं। जहां आस-पास सिर्फ ऐसे लोग मौजूद हों जो उस खास पल मुझे स्पेशल महसूस करा सकें।
ब्रूना ने ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे ये सब अनुभव करने का मौका मिला।