-
साउथ के सुपरस्टार्स (South Superstars) की फैन फॉलोइंग इस कदर है कि फिल्में रिलीज होने पर फैंस अपने चहेते स्टार्स को दूध तक से नहलाते हैं, कई स्टार्स की पूजा करते हैं। साउथ के ये स्टार्स भी अपने फैंस की कदर करते हैं। साउथ स्टार्स को फैंस से कितना प्यार है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या (Surya) के एक फैन की हाल ही में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसका नाम जगदीश नमक्कल था। जगदीश की मौत के बाद सूर्या उनके परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने जगदीश की पत्नी को नौकरी लगवाने और बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया है। साउथ के कई और स्टार्स भी हैं जो इसी तरह फैंस की मदद करते हैं और खूब चैरिटी करते हैं। आईये डालते हैं नजर –
-
महेश बाबू ने आंध्र प्रदेश के बुर्रीपालेम और तेलंगाना के सिद्धापुरम नामक दो गरीब गांवों को गोद लिया है। वह यहां लोगों को भोजन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं और फ्री शिक्षा तक मुहैया कराते हैं।
-
अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर लाखों रुपये खर्च ना करके वह पैसा गरीब बच्चों के विकास के लिए देते हैं। साथ ही वह अपने जन्मदिन पर मानसिक रूप से बीमार बच्चों संग समय बिताते हैं।
-
नागार्जुन अक्किनेनी ने हैदराबाद में 1,080 एकड़ में फैले चेंगींचेरला जंगल को गोद लिया हुआ है। वहां पेड़-पौधे लगाने और जमीन का ध्यान रखने की जिम्मेदारी नागार्जुन ने उठा रखी है।
-
विशाल कृष्णा रेड्डी ने दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की ओर से चलाए जा रहे अनाथालय और गौशाला को गोद लिया है। साथ ही वह 1800 बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाते हैं।
-
प्रभास ने भी हैदराबाद में 1,650 एकड़ में फैले खाजीपल्ली रिजर्व को गोद लिया हुआ है।
-
दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार भी कई बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाते थे। वह अनाथालय और गौशाला का खर्च भी उठाते थे। यहां तक की उनकी मौत के बाद उनकी आंखें डोनेट करके चार लोगों को नई जिंदगी मिली थी। (All Photos: Social Media)