-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को देखकर अच्छे-अच्छे एक्टर नर्वस हो जाते हैं। एक बार खुद उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Amitabh Bachchan) की भी स्टार होने की खुमारी निकल गई थी। अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उन्हें अपने पिता को देखकर अपने स्टार होने का गुमान तुरंत उतर जाता है। एक किस्से का जिक्र करते हुए अभिषेक ने बताया था कि जब भी उनकी कोई फिल्म हिट होती है और जब वह अपने पिता को देखते हैं तो उनकी फिल्म हिट होने की खुमारी उतर जाती है। ऐसा क्यों? आइए आपको बताएं।
-
अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम काफी हिट साबित हुई थी और उसकी सक्सेस पार्टी में वह शामिल होने गए थे।
-
अभिषेक और धूम की पूरी कास्ट टीम इस पार्टी में खूब एंजॉय कर रही थी और अभिषेक भी अपना सीना चौड़ा कर घूम रहे थे कि वह एक हिट स्टार बन चुके हैं।
-
अभिषेक ने इस दौरान बताया था कि सेट पर सबसे ज्यादा प्रैंक अजय करते हैं और उनके इस प्रैंक उनके उनके पिता अमिताभ बच्चन तक नहीं बच सके थे।
-
अभिषेक ने बताया कि पार्टी सुबह छह बजे तक चली और क्योंकि होटल उनके घर के एकदम करीब था तो वह पैदल ही घर के लिए निकल पड़े थे।
-
अभिषेक फिल्म के हिट होने से बेहद गुमान में आ चुके थे कि वह एक स्टार हैं और काफी सक्सेसफुल हो गए हैं। अभिषेक ने बताया उनकी सोच की हवा तब निकल गई जब वह अपने घर आए।
-
दरवाजे की घंटी बजाई तो अमिताभ बच्चन ने ही दरवाजा खोला और उन्होंने अभिषेक को देखते ही कहा, बेटा आ गए। अभिषेक ने बताया था कि पिता को देखते ही उनका स्टाडम उनके सामने आ गया और उनकी स्टार की सारी खुमारी हवा हो गई थी। (All Photos: social Media)