-
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज को कॉपी करना या उनकी एक्टिंग की नकल उतारने की कोशिश तो बहुत से स्टार करते हैं, लेकिन एक बार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बिग बी के साथ कुछ ऐसा कर दिया कि उनके होश ही उड़ गए थे। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आए अजय देवगन ने अपने इस प्रैंक मैसेज का खुलासा किया था।
-
अजय ने बताया था कि हालांकि अब ये ऐप इंडिया में बैन है। अजय ने बताया था कि उस ऐप से कोई भी अपने मोबइल से ही किसी और के नंबर का मैसेज भेज सकता था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/amitabh-bachchan-told-what-is-the-secret-related-to-jaya-bachchan-in-kbc-save-wife-nickname-in-mobile/1753003/ ">अमिताभ बच्चन के मोबाइल में जानिए किस नाम सेव हैं जया बच्चन, बिग बी ने पत्नी से जुड़े खोले थे राज</a> )
-
अजय ने बताया था कि एक बार उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये बिग बी के फोन नंबर से एक मैसेज उनके पब्लिसिस्ट को कर दिया। मैसेज में उन्हें सुबह 6 बजे घर पर बुलाया था।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/jaya-bachchan-was-furious-after-seeing-amitabh-bachchan-as-a-woman-went-out-of-the-theater-in-anger/1755108/ ">अमिताभ बच्चन को ऐसे हालत में देखकर भड़क गई थीं जया बच्चन, गुस्से में निकल गई थीं थियेटर से बाहर </a> )
-
अभिषेक ने बताया कि अजय इतना डांट रहे थे कि समझ ही नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है। तब उन्हें याद आया कि कुछ दिन पहले ही उनकी और अजय की मुलाकात हुई थी, इसलिए वह इतने डरे हुए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/abhishek-bachchan-had-broken-the-illusion-of-being-a-star-after-seeing-amitabh-bachchan/1731121/"> अमिताभ बच्चन को देखते ही जब अभिषेक बच्चन का उतर गया था स्टार होने का नशा</a> )
-
इसके बाद अजय देवगन ने अभिषेक की पोल खोली की जब उन्होंने अभिषेक से यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि डैड की वजह से उन्हें कोरोना हुआ है।
-
अभिषेक ने इस दौरान बताया था कि सेट पर सबसे ज्यादा प्रैंक अजय करते हैं और उनके इस प्रैंक उनके उनके पिता अमिताभ बच्चन तक नहीं बच सके थे।
-
अजय ने बताया था कि ये बात आई-गई हो गई थी, लेकिन एक बार केबीसी के मंच पर उन्होंने ये बात अमिताभ बच्चन को बता दी थी तो उनके होश ही उड़ गए थे।(All Photos: Social Media)