-
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का ज्यादातर परिवार राजनीति से ही ताल्लुक रखता है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आलवा उनके चाचा भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) , रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ही नहीं उनके बेटे भी राजनीति में आ चुके हैं। इन सब से एक कदम आगे अब मुलायम परिवार की बहुएं भी राजनीति में कदम रख चुकी हैं, लेकिन उनकी एक बहु अब भी राजनीति से दूर प्रकृति के बीच रहना पंसद करती हैं। मुलायम सिंह के भाई अभयराम यादव (Abhay Ram Yadav) के बेटे अनुराग यादव (Anurag Yadav) की पत्नी अभिलाषा यादव (Abhilasha Yadav) न केवल बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि उनका पैशन भी बेहद अलग है। तो चलिए आज अभिलाषा यादव के बारे में आपको बताएं।
-
मुलायम सिंह यादव के परिवार का राजनीति में सबसे बड़ा कुनबा माना जाता है, लेकिन इसी परिवार में एक ऐसी बहु भी है जो राजनीति नहीं फोटोग्राफी में रुचि रखती है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/london-is-favorite-country-of-akhilesh-yadav-fond-of-photography-and-travel-he-spends-time-with-his-family-in-holidays/1744306/ "> फोटोग्राफी और घूमने के शौकीन अखिलेश यादव का पसंदीदा देश है लंदन, परिवार संग छुट्टियों में ऐसे बिताते हैं वक्त</a> )
-
मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम की बड़ी बहू अभिलाषा यादव वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। लखनऊ के कैसरबाग स्थित अभिलाषा के ददा का स्टूडियो रहा है और उनके पिता भी एक नामी फोटोग्राफर थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-son-akhilesh-yadav-gave-a-befitting-reply-to-bjp-on-the-union-with-rahul-gandhi/1743365/ "> ‘साइकिल तो हाथ छोड़कर भी चलती है’, बीजेपी को दिया था जब अखिलेश यादव ने करारा जवाब </a> )
-
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने जब इस स्टूडियो का नाम देखा तो बेहद खुश हुए थे। स्टूडियो का नाम यादव था। यहीं से मुलायम सिंह की दोस्ती अभिलाषा के दादा से हो गई थी।
-
मुलायम सिंह ने अपने भाई के बेटे अनुराग यादव के लिए खुद अभिलाषा को पसंद किया था।अभिलाषा अखिलेश यादव फैन हैं, क्योंकि उन्होंने वन संरक्षण के लिए बहुत काम किया है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/up-cm-yogi-adityanath-accused-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-of-being-anti-hindu/1738954/ "> घर मे छुपकर पढ़ते हैं हनुमान चालीसा और बाहर पहनते हैं टोपी’, अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ ने साधा था निशाना</a> )
-
अभिलाषा ने स्कूलिंmग सेंट पॉल स्कूल से की, ग्रेजुएशन अवध डिmग्री कॉलेज और दिtल्ली आईआईएफटी से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है।
-
अभिलाषा जंगलों में टाइगरों के बीच रहना बहुत पसंद करती हैं। हालांकि कई बार वह खतरों से भी खेलती हैं।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-taunted-narendra-modi-and-yogi-adityanath-on-bjp-anti-romeo-squad/1737096/ ">‘यहां तो रोमियो पकड़ रहे, ये क्या समझेंगे फिल्मी गाने’-अखिलेश यादव ने योगी-मोदी की उड़ाई थी खिल्ली
-
बता दें कि पहले अभिलाषा पहले रॉ फोटोग्राफी करती थी, लेकिन जब अनुराग ने उनकी तरीफ की तो वह इसे प्रोफेशनली सीखने लगीं। (All Photos: Social Media)
