-
आश्रम 3 (Ashram 3) वेब सीरीज में ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपने किरदार और इंटीमेट सीन (Esha Gupta Intimate Scene) से काफी तारीफें पाई हैं। इसमें उनके किरदार का नाम सोनिया (Sonia in Ashram 3) है जो बाबा निराला (Baba Nirala) की इमेज मैनेजर बनी हैं। आश्रम 3 में सोनिया बाबा निराला को भगवान निराला बना देती हैं। ईशा गुप्ता सिर्फ अच्छी एक्टर ही नहीं हैं बल्कि योग भी कमाल का करती हैं।
-
ईशा के कई योगासन तो ऐसे हैं जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छे हैरान रह जाएंगे।
-
किसी रबड़ की गुड़िया की ही तरह ईशा अपने शरीर को कहीं भी मोड़ लेती हैं।
-
इस तरह के योगासन कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। (यह भी पढ़ें: 20 रोल ठुकरा कर चंदन रॉय सान्याल ने चुना था भोपा स्वामी का किरदार, अब रोमांटिक रोल करने की है चाहत)
-
वह अक्सर योग करते हुए नजर आती हैं और इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
-
ईशा खुद को फिट रखने के लिए योग से लेकर वेट लिफ्टिंग तक का सहारा लेती हैं।
-
योग वह अक्सर अपने घर पर ही करती हैं और वेट लिफ्टिंग के लिए जिम में जाती हैं।
-
ईशा के योगासन की उनके फैंस से लेकर सेलिब्रिटी तक तारीफ करते हैं। ((यह भी पढ़ें: ईशा गुप्ता से त्रिधा चौधरी तक, तस्वीरों में देखिए Ashram 3 की एक्ट्रेसेस का बिकिनी लुक)
-
योग और वेट लिफ्टिंग के साथ-साथ ईशा फिट रहने के लिए डायट पर भी काफी ध्यान देती हैं। (All Photos: Esha Gupta Instagram)
