-
आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) के तीसरे पार्ट आश्रम 3 (Ashram 3) को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वेब सीरीज का तीसरा पार्ट भी एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर रिलीज हुआ है। इसमें काम करने वाले कई कलाकार ऐसे हैं जो अब भी शादीशुदा जिंदगी से दूर हैं। किसी की उम्र 35 साल है तो किसी की 40 साल। आश्रम वेब सीरीज में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) भी अभी बैचलर हैं। उनकी उम्र 42 साल है।
-
दर्शन कुमार 35 साल के हैं और उन्होंने भी अभी शादी नहीं की है। इस वेब सीरीज में उन्होंने एसआई उजागर सिंह का रोल किया है।
-
पम्मी पहलवान का रोल प्ले करने वाली अदिति पोहनकर की उम्र महज 27 साल है और वह भी अभी शादी से दूर हैं। (यह भी पढ़ें: जब 80 किलो के पहलवान से भिड़ना अदिति पोहनकर को पड़ा महंगा, पम्मी पहलवान को आई थीं चोटें)
-
डॉक्टर नताशा का किरदार करने वाली एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयंका की भी फिलहाल शादी नहीं हुई है। वह 35 साल की हैं।
-
आश्रम की बबीता यानि कि त्रिधा चौधरी भी अभी शादी से दूर हैं। उनकी उम्र 28 साल है।
-
ईशा गुप्ता ने इस सीरीज में सोनिया का किरदार निभाया है और काफी इंटीमेट सीन भी दिए हैं। उनकी उम्र 36 साल है और फिलहाल वह शादीशुदा जिंदगी से दूर हैं। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 ही नहीं, ईशा गुप्ता ने इन वेब सीरीज और फिल्मों में भी पार की हैं बोल्डनेस की हदें, OTT पर कर सकते हैं स्ट्रीम)
-
एक्टर राजीव सिद्धार्थ इस सीरीज में रिपोर्टर अक्की बने हैं। वह भी 36 साल के हैं और फिलहाल शादी नहीं की है। (All Photos: Social Media)