-
कई फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) ऐसी हैं जिनमें एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा साइड रोल में काम कर रहे किरदारों ने खूब वाहवाही लूटी है। कई बार एक्ट्रेस को छोड़कर लीड और साइड कैरेक्टर की जोड़ियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया है। आश्रम वेब सीरीज (Ashram Web Series) की ही बात करें तो इसमें बाबा निराला (Baba Nirala) और भोपा स्वामी (Bhopa Swami) की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
-
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज पंचायत 2 (Panchayat 2) में प्रह्लाद और विकास की जोड़ी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इनकी एक्टिंग से इस वेब सीरीज को और भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
-
द फैमिली मैन (The Family Man) में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी और शारिब हाशमी ने जेके तलपड़े का रोल किया है। इनकी जोड़ी भी खूब पसंद की गई थी। (यह भी पढ़ें: IMDb रेटेड ये हैं 10 बेस्ट क्राइम, थ्रिलर और गैंगस्टर आधारित वेब सीरीज, सभी को मिली है 8 से ऊपर रेटिंग)
-
फिल्म तनु वेड्स मनु में मनु और पप्पी जी का साथ ऑडियंस को पसंद आया था और खूब हंसाया भी था।
-
सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में मुन्ना और सर्किट के किरदार ने खूब वाहवाही लूटी थी। यह किरदार आज भी लोग याद करते हैं।
-
गली बॉय फिल्म में मुराद और एमसी शेयर की जोड़ी ने दर्शकों का अच्छा एंटरटेनमेंट किया था। (यह भी पढ़ें: Ashram 3 के भोपा स्वामी से Panchayat 2 के बनराकस तक, वेब सीरीज में इन अजीब नाम वाले किरदारों ने खूब लूटी वाहवाही)
-
फिल्म अंदाज अपना-अपना में अमर और प्रेम यानि कि आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी। (All Photos: Social Media)