-
आमिर खान (Amir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (Thugs of Hindostan) के रिलीज होने के करीब चार साल बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिल्म को भी परफेक्ट बनाने के लिए आमिर खान (Amir Khan) ने काफी मेहनत की है। खासकर इसके रनिंग सीक्वेंस को लेकर।
-
कहा जा रहा है कि इस रनिंग सीक्वेंस में लाल सिंह चड्ढा अलग-अलग फील्ड और देश के कई हिस्सों में दौड़ता हुआ नजर आएगा। (Photo: Amir Khan Productions Instagram)
-
इस सीक्वेंस के दौरान ही आमिर खान के घुटनों पर चोट लगी थी लेकिन आमिर ने पेन किलर खाकर इस सीन की शूटिंग को जारी रखा। (Photo: Amir Khan Productions Instagram)
-
ऐसा इसलिए क्योंकि आमिर खान इस फिल्म की शूटिंग में देरी नहीं चाहते थे। आमिर के अनुसार फिल्म कोरोना वायरस की वजह से पहले ही देर से शूट हुई है। (Photo: Amir Khan Productions Instagram) (यह भी पढ़ें: सनी देओल से अक्षय कुमार तक, पर्दे पर आमिर खान से टकराए ये स्टार्स, सभी की फिल्में रहीं सुपरहिट)
-
ऐसे में वह अब और फिल्म में देरी नहीं चाहते हैं इसलिए उन्होंने घुटनों में चोट लगने के बाद भी पेन किलर खाकर इस सीक्वेंस की शूटिंग पूरी की।
-
कहा जा रहा है कि फिल्म का यह रनिंग सीक्वेंस कई मायनों में अलग होने वाला है क्योंकि इसमें फिल्म का कैरेक्टर देश की अलग-अलग जगहों से दौड़कर गुजरेगा। (Photo: Amir Khan Productions Instagram) (यह भी पढ़ें: क्लैश के डर से Laal Singh Chaddha का दूसरा ट्रेलर लाएंगे आमिर खान, इन फिल्मों के साथ भी हुआ था ऐसा)
-
लाल सिंह चड्ढा का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन से होने वाला है। दोनों ही फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।
