-
Aamir Khan, Shashi Kapoor, Bhagyashree, Padmini Kolhapuri, Bindiya Goswami : यदि आप ये सोचते हैं कि प्रेम विवाह करने में केवल आम लोगों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, तो आपकी ये सोच गलत है। बॉलीवुड के कई स्टार्स को भी अपनी शादी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कुछ स्टार्स को अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए न केवल अपने परिवार का विरोध करना पड़ा था, बल्कि घर से भाग कर शादी करनी पड़ी थी। यहां आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने घर से भागकर शादी की थी। हालांकि इसमें से एक स्टार की शादी 16 साल बाद टूट गई थी।
-
अभिनेत्री भाग्यश्री महज 21 साल की उम्र में घर से भाग कर हिमालय दसानी के साथ शादी कर ली थीं। भाग्यश्री मराठी परिवार से थीं और भाग्यश्री के पिता को उनका ये रिश्ता बिलकुल पसंद नहीं था। ऐसे में भाग्यश्री और हिमालय घर से भाग कर शादी कर ली थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sushant-singh-rajput-kuljeet-randhawa-pratyusha-banerjee-and-these-stars-death-remained-mystery/1736970/"> मौत के बाद खत्म हुआ था प्यार-शादी और धोखे का दर्द, इन स्टार्स की मौत की नहीं सुलझ सकी गुत्थी</a> )
-
बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी और प्रदीप शर्मा ने भी घर से भागकर शादी की थी। दोनों को एक दूसरे से फिल्म “ऐसा प्यार कहां” के दौरान हुआ था, लेकिन पद्मिनी के परिवार इस रिश्ते के बिलकुल खिलाफ थे। दोनों ने भागकर उनके एक दोस्त के घर में शादी कर ली थी।
-
बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर और ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर केंडल को भी भाग कर शादी करनी पड़ी थी। दोनों ने घर वालों के ख़िलाफ़ शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक थिएटर में हुई थी। विरोध होने पर जेनिफर सीधा मुंबई आ गईं और शशि कपूर के साथ शादी रचा ली, लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा समय लम्बा जीवन नहीं बिता पाए थे, क्यूंकि जेनिफर को कैंसर से मौत हो गई थी। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/reliance-owner-mukesh-ambani-daughter-isha-ambani-know-all-about-why-superstars-serve-food-in-anand-piramals-mil-nita-ambani-daughter-wedding/1597862/"> मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने परोसा था खाना, जानिए क्यों</a> )
-
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी रीना दत्ता के साथ घर से भाग कर शादी किए थे। हिंदू-मुस्लिम होने के कारण इनके प्यार में धर्म भी दीवार बन गया था, लेकिन दोनों ने प्यार के आगे इस विरोध को नजरअंदाज कर दिया और भाग साल 1986 में भाग कर शादी कर ली। हालांकि दोनों की शादी के 16 साल टूट गई। आमिर संग उनका तलाक हो गया और आमिर ने किरण राव से शादी कर ली। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/salman-khan-father-salim-khan-aamir-khan-pankaj-kapoor-and-these-stars-first-and-second-wife-have-friendly-relationship/1737184/"> सौतन होकर भी बॉलीवुड की ये सेलेब्रिटीज हैं एक-दूसरे की दोस्त, एक ने पति की खुद कराई थी शादी</a> )
-
अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी एक नहीं बल्कि दो बार भागकर शादी की हैं। बिंदिया की पहली शादी विनोद मेहरा संग हुई थी। पहली शादी में भी विरोध था इसलिए दोनों ने भाग कर शादी की। हालांकि ये शादी मात्र 4 साल ही चल की। इसके बाद बिंदिया का डायरेक्टर जेपी दत्ता संग अफेयर हुआ। इस शादी के खिलाफ भी दोनों के परिवार थे। अंत में दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली। (All Photos: Social Media)