-
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (AAmir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) ने अलग होने का फैसला सुना दिया, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि इस फैसले वाले दिन भी दोनों लद्दाख में साथ ही थे। एक-दूसरे से अलग होने का फैसला आखिर आमिर खान और किरण राव ने क्यों लिया होगा, ये सवाल हर किसी के मन में उठने लगा है। आमिर खान के एक खास दोस्त अमीन हाजी (Amen Haji) ने कपल के अलगाव से जुड़ी कई खास बातें बताई हैं। चलिए जानें।
-
आमिर के सबसे पुराने दोस्त हैं आमीन हाजी। दोनों के बीच करीब 20 साल की दोस्ती है। ‘लगान’ और ‘मंगल पांडे’ जैसी फिल्मों में का कर चुके हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/aamir-khan-and-kiran-rao-decided-to-separate-after-15-years-of-marriage/1761475/ "> आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद लिया अलग होने का फैसला </a> )
-
आमीन हाजी ने दैनिक भास्कर को बताया है कि उन्हें पहले से पता था कि आमिर खान और किरण अलग होने वाले हैं। दोनों के बीच समस्याएं लॉकडाउन के समय से शुरू हो गई थीं।
-
आमीन ने बताया कि इसी साल जनवरी-फरवरी में उन्हें आमिर और किरण के अलगाव के फैसले का पता चला था। उन्होंने बताया कि उन्होंने दोनों के सेपरेशन को रोकने की काफी कोशिश की थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kiran-rao-refuses-aamir-khan-to-gave-a-role-in-her-film/1663920/ "> पत्नी किरण राव ने अपनी फिल्म में लेने से कर दिया था मना, तब आमिर खान ने चली थी ऐसी चाल </a> )
-
आमीन ने कहा कि बस इतना ही कहना काफी है कि कई बार दो बेहद अच्छे लोगों का साथ जिंदगी गुजारना संभव नहीं हो पाता है।
-
आमीन ने साफ किया कि दोनों के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस बढ़ने या मेंटल फ्रीक्वेंसी मैच ना होने जैसी ही नहीं किसी तीसरे की एंट्री जैसी बात भी नहीं है। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sanjay-dutts-actress-mahi-gill-became-an-unmarried-mother-did-not-believe-in-marriage-got-married-before-becoming-an-adult-then-got-divorced/1756577/ ">बिन ब्याही मां बनी संजय दत्त की इस एक्ट्रेस को शादी पर नहीं भरोसा, बालिग होने से पहले ही कर ली थी शादी, फिर लिया तलाक </a> )
-
आमीन ने बताया कि सेपरेशन अनाउंस करने के दौरान भी दोनों साथ थे। दोनों लद्दाख में ‘लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे हैं। किरण उस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं। आमीन ने कहा कि अगर कुछ बहुत बुरा होता तो क्या यह संभव था। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/karisma-kapoor-ex-husband-sanjay-kapoor-had-said-lolo-married-to-recover-from-abhishek-bachchan-breakup/1752117/ ">तलाक के बाद करिश्मा कपूर के पति ने लगाए थे आरोप- अभिषेक बच्चन संग रिश्ते को भुलाने के लिए की थी मुझसे शादी </a> )
-
आमीन ने संभावना जताई की आमिर शायद काम की व्यस्तता के बीच परिवार के लिए टाइम न निकाल पा रहे होंगे। इस वजह से ऐसा हुआ होगा। (All Photos: Social Media)
