-
संजय ने कहा था कि करिश्मा ने उनके ऊपर अपने करियर को ज्यादा महत्व दिया था। कई मिन्नतों के बाद भी वह दिल्ली आने से इंकार करती रही थीं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rift-between-karisma-kapoor-and-ranbir-kapoor-sister-riddhima-kapoor/1739580/ "> तो इस वजह से ‘कपूर सिस्टर्स’ के बीच रही है अनबन! करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड से जुड़े हैं तार </a> )
-
फरहान और अधुना के तलाक की खबर आने पर कई लोग हैरान थे, क्योंकि कपल ने शादी के 16 सालों बाद अलग होने का फैसला लिया। इससे पहले न तो फरहान और न ही अधुना का कोई अफेयर चर्चा में रहा। ऐसे में इनका तलाक लेना कई लोगों के लिए शॉकिंग था। तलाक के बाद अधुना ने मुंबई स्थित 1000 स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग की। इसके अलावा फरहान अपनी बेटी की देखभाल के लिए हर महीने मोटी रकम अदा करते हैं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-and-dimple-kapadia-son-in-law-akshay-kumar-actress-didnt-want-to-be-pregnant-divorced-her-husband/1712379/ "> राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद संग था अफेयर, पति चाहता था बच्चा, एक्ट्रेस ने दे दिया था तलाक </a> )
-
एक्टर सैफ अली खान ने 13 साल बड़ी अमृता सिंह 1991 में शादी की। 13 साल बाद ये दोनों लोग 2004 में अलग हो गए। एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था 'तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वे दे चुके हैं। साथ ही बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं।' ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/from-amitabh-bachchan-to-sunny-deol-these-6-actors-wife-know-about-their-affair-but-like-dimple-kapadia-rajesh-khanna-never-gave-divorce/1711037/ "> अमिताभ बच्चन से सनी देओल तक: पत्नियों को थी अफेयर की भनक, फिर भी नहीं हुआ तलाक ' </a> )
-
संजय दत्त और रिया पिल्लै का तलाक भी कम खर्चीला नहीं था। रिया पिल्लई संजय की दूसरी पत्नी थीं। तलाक के काफी समय बाद तक संजय ने रिया का खर्च उठाया था। इनकी शादी 1998 में हुई थी और 2005 में इनका तलाक हो गया। एलिमिनी का कोई ऑफिशियल खुलासा तो नहीं किया गया, लेकिन खबरों की मानें तो संजय ने 4 करोड़ रुपये अदा किए थे। साथ ही महंगी कारें भी दी थीं।
-
मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान ने अपने पेरेंट्स के खिलाफ जाकर 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। लेकिन कुछ ही सालों में दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और साल 2002 में कपल ने तलाक ले लिया। आमिर को ये तलाक काफी भारी पड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे।
-
बॉलीवुड अभिनेता रितिक और सुज़ैन का तलाक सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे तलाकों में गिना जाता है। दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी लेकिन साल 2013 में अफेयर्स की खबरों को लेकर अनबन दुनिया के सामने आ गई थी, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कहते हैं कि सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की थी, जिसमें से 380 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए।
-
फेमस फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा ने 2001 में पायल खन्ना से शादी की थी। 2009 में उनका तलाक हो गया था। कहा जाता है कि आदित्य को तलाक के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ी, लेकिन कितनी यह बात सामने नहीं आई।
