-

बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) को कभी फिल्में हिट न होने के बहुत से नुकसान उठाने पड़े थे। बेताब के बाद सनी की एक के बाद एक कई फिल्मे फ्लाप हो गई थीं। ऐसे में सनी पर कोई डायरेक्टर या प्रोड्यूसर पैसा लगाने से कतराने लगा था। उनके हाथ से कई फिल्में निकल चुकी थीं, लेकिन एक फिल्म में उन्हें कास्ट करने का प्लान चल रहा था, लेकिन सनी के सामने एक शर्त रखी गई थी। क्या थी ये शर्त आइए आपको बताएं।
-
ढाई किलो का हाथ और कड़कदार आवाज वाले सनी देओल के सामने कभी फिल्मों का टोटा हो गया था। लगातार फिल्मों के फ्लाप होने उनकी मार्केट वेल्यू भी गिरने लगी थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/shahrukh-khan-anil-kapoor-akshay-kumar-aamir-khan-fight-with-sunny-deol/1731887/"> किसी का दबाया था गला तो किसी को दी थी धमकी, सनी देओल संग हो चुकी है इन एक्टर्स की जंग</a> )
-
राजकुमार संतोषी फिल्म घायल बनाने जा रहे थे। राजकुमार की ये पहली फुलफेज़ डायरेक्टेड फिल्म थी। इसलिए कोई भी प्रोड्यूसर उस पर जल्दी पैसा लगाने को तैयार नही हो रहा था।
-
खासकर तब जब यह पता चला कि फिल्म में सनी देओल हीरो होंगे। लोगों को ये भी लगा था कि राजकुमार आर्ट मूवी ही बनाएंगे क्योंकि वह गोविंद निहलानी के साथ ही पहले बतौर असिस्टेंट काम करते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-hema-malini-shahrukh-khan-relationship-know-all-about-dharmendra-wife-friend-and-his-stepson-bonding/1731740/"> अरबपति सनी देओल जीते हैं किंग जैसी लाइफस्टाइल, लग्जरी कारों के शौकीन एक्टर की जानें कितनी है कमाई</a> )
-
राजकुमार संतोषी फिल्म घायल बनाने जा रहे थे। राजकुमार की ये पहली फुलफेज़ डायरेक्टेड फिल्म थी। इसलिए कोई भी प्रोड्यूसर उस पर जल्दी पैसा लगाने को तैयार नही हो रहा था।
-
खासकर तब जब यह पता चला कि फिल्म में सनी देओल हीरो होंगे। लोगों को ये भी लगा था कि राजकुमार आर्ट मूवी ही बनाएंगे क्योंकि वह गोविंद निहलानी के साथ ही पहले बतौर असिस्टेंट काम करते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-hema-malini-shahrukh-khan-relationship-know-all-about-dharmendra-wife-friend-and-his-stepson-bonding/1731740/"> अरबपति सनी देओल जीते हैं किंग जैसी लाइफस्टाइल, लग्जरी कारों के शौकीन एक्टर की जानें कितनी है कमाई</a> )
-
बहुत खोजबीन के बाद एक प्रोड्यूसर साउथ से मिला। एक तेलुगू प्रोड्यूसर पी. सुब्बाराव फिल्म को फाइनेंस करने के लिए तैयार हुए, लेकिन उन्होंने सनी का रिकार्ड चेक करने के बाद एक शर्त रख दी। क्योंकि सनी की पिछली करीब 7-8 पिछली फिल्में नहीं चली थी सनी देओल ने सुब्बाराव से कहा कि वह इस फिल्म के लिए 18 लाख रुपए लेंगे। सुब्बाराव 12 लाख देने को राज़ी हुए।
-
ये सवाल सुनकर करण देओल शर्माने लगे और बोले कि पापा के सामने में ये बोलना नहीं चाहता हूं। बाद में बता दूगा। सनी करण की ये बात सुनकर हंस पड़े।
-
धर्मेंद्र और सनी देओल ने एक नहीं कई फिल्में साथ की हैं। 'मैं इंतकाम लूंगा' फिल्म में तो सनी धर्मेंद्र के बॉडी डबल भी बन चुके हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/sunny-deol-had-broken-the-glass-of-the-neighbor-windows-dharmendra-had-beaten-up-fiercely/1762662/ ">सनी देओल ने जब पड़ोसी के घर की खिड़कियों के तोड़ दिए थे कांच, धर्मेंद्र ने की थी जबरदस्त पिटाई </a> )