-
आलू दुनिया भर में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जियों में से एक है। यह सस्ता, स्वादिष्ट और बहुउपयोगी होने के कारण हर किसी की डाइट में शामिल रहता है। चाहे उबला हो, तला हो, भुना हो या मसालेदार सब्जी के रूप में – आलू हर रूप में पसंद किया जाता है। (Photo Source: Pexels)आलू दुनिया भर में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली सब्जियों में से एक है। यह सस्ता, स्वादिष्ट और बहुउपयोगी होने के कारण हर किसी की डाइट में शामिल रहता है। चाहे उबला हो, तला हो, भुना हो या मसालेदार सब्जी के रूप में – आलू हर रूप में पसंद किया जाता है।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना आलू खाने के कुछ नुकसान भी हो सकते हैं? अगर इसे ज्यादा मात्रा में खाया जाए, तो यह सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। आइए जानते हैं रोज आलू खाने से होने वाले 8 संभावित नुकसान। (Photo Source: Pexels)
-
वजन बढ़ने का खतरा (Weight Gain)
आलू में कार्बोहाइड्रेट और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। खासकर जब इसे तला या प्रोसेस किया जाता है (जैसे फ्रेंच फ्राइज, चिप्स, आलू टिक्की आदि), तो यह वजन बढ़ाने में योगदान कर सकता है। यदि आप रोजाना ज्यादा मात्रा में आलू खाते हैं, तो यह मोटापे की समस्या बढ़ा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
ब्लड शुगर लेवल में अचानक वृद्धि (Blood Sugar Spikes)
आलू में ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) बहुत अधिक होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ा सकता है। यह समस्या डायबिटीज या इंसुलिन रेजिस्टेंस से जूझ रहे लोगों के लिए गंभीर हो सकती है। अगर आप डायबिटिक हैं, तो उबले हुए आलू की जगह फाइबर युक्त सब्जियों को प्राथमिकता दें। (Photo Source: Pexels) -
पोषक तत्वों की असंतुलन (Nutrient Imbalance)
अगर आप आलू को हर दिन मुख्य भोजन के रूप में खाते हैं और अन्य सब्जियों और फलों की उपेक्षा करते हैं, तो यह पोषक तत्वों की कमी का कारण बन सकता है। आलू में विटामिन A, विटामिन E और कुछ अन्य आवश्यक पोषक तत्वों की कमी होती है। इसलिए, संतुलित आहार लेना जरूरी है। (Photo Source: Pexels) -
पाचन समस्याएं (Digestive Issues)
आलू में रेसिस्टेंट स्टार्च होता है, जो पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद तो हो सकता है, लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन पेट फूलने, गैस बनने और डायरिया जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है। अगर आपको पाचन से जुड़ी परेशानियां रहती हैं, तो आलू की मात्रा को सीमित करें। (Photo Source: Pexels) -
हृदय रोग का खतरा (Increased Risk of Heart Disease)
अगर आप तले हुए आलू, चिप्स या अन्य प्रोसेस्ड आलू उत्पादों का अधिक सेवन करते हैं, तो यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ाकर हृदय संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है। तले हुए आलू में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट अधिक होता है, जो दिल की सेहत के लिए हानिकारक है। ज्यादा नमक वाला आलू (जैसे पैकेज्ड चिप्स) ब्लड प्रेशर बढ़ाने में योगदान कर सकता है। (Photo Source: Pexels) -
एक्रिलामाइड बनने का खतरा (Acrylamide Formation)
अगर आलू को ज्यादा तापमान पर तला या बेक किया जाता है, तो इसमें एक्रिलामाइड (Acrylamide) नामक एक हानिकारक रसायन बन सकता है। यह एक ऐसा केमिकल है, जिसे जानवरों में कैंसर का कारण माना गया है। इसलिए कोशिश करें कि तले या जले हुए आलू का सेवन कम से कम करें। (Photo Source: Pexels) -
किडनी पर असर (Kidney Stress)
आलू में पोटैशियम (Potassium) की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर के लिए आवश्यक है। लेकिन अधिक मात्रा में पोटैशियम लेने से किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है। खासतौर पर जो लोग पहले से किडनी की समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें आलू का सेवन सीमित करना चाहिए। उबले आलू खाने से पोटैशियम की मात्रा थोड़ी कम हो सकती है, इसलिए इसे पकाने के सही तरीके अपनाएं। (Photo Source: Freepik) -
हाई सोडियम इनटेक (High Sodium Intake)
अगर आप आलू को अधिक नमक के साथ खाते हैं (जैसे पैकेज्ड चिप्स, नमकीन आलू, फ्रेंच फ्राइज), तो यह सोडियम की अधिकता का कारण बन सकता है। ज्यादा सोडियम से हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज और वाटर रिटेंशन की समस्या हो सकती है। इसलिए कम नमक और हेल्दी तरीके से पकाए गए आलू का सेवन करें। (Photo Source: Pexels) -
कैसे करें आलू का सही तरीके से सेवन?
अगर आप आलू के फायदे उठाना चाहते हैं और इसके नुकसान से बचना चाहते हैं, तो यहां दिए गए सुझाव आपके काम आ सकते हैं। आलू को तलने की बजाय उबालकर या भूनकर खाएं। आलू को अन्य हरी सब्जियों के साथ मिलाकर खाएं, ताकि पोषण संतुलित रहे। अधिक नमक और मसाले डालकर आलू न खाएं। डायबिटीज और हार्ट पेशेंट्स को प्रोसेस्ड आलू से बचना चाहिए। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सब्जियों का कहलाता है राजा, लंच हो या डिनर, हर वक्त के लिए परफेक्ट हैं ये 10 देसी आलू रेसिपी)