-
Kareena Kapoor Pregnancy Challenges: प्रेग्नेंसी में बहुत सी एक्ट्रेसेस ने फिल्मों की शूटिंग की है। इस लिस्ट में हेमा मालिनी से लेकर मौसम चटर्जी तक शामिल रही हैं, लेकिन यहां हम जिस एक्ट्रेस का जिक्र कर रहे हैं, उन्होंने फुल प्रेग्नेंसी में काम किया था। हालांकि, प्रेग्नेंसी में काम करने के प्रेशर से ये एक्ट्रेस शूट के दौरान बेहोशी ही बेहोश हो गई थी। दो बच्चों की मां बन चुकी ये एक्ट्रेस हैं करीना कपूर (Kareena Kapoor)। करीना अपने पहले और दूसरे दोनों ही बेटे तैमूर-जेह (Taimur Ali Khan) (Jeh Ali Khan) को जन्म देने के आखिरी समय तक लगातार एक्टिव रही थीं। करीना फिल्म की शूटिंग से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट तक करती रही थीं।
-
करीना कपूर ने अपनी बुक ‘करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी बाइबिल’ (Kareena Kapoor Khan’s Pregnancy Bible) में दोनों ही प्रेग्नेंसी के दौरान हुई दिक्कतों और चेलेंज पर बात की है।( प्रेग्नेंसी में इन एक्ट्रेसेस ने बिकिनी में फ्लांट किया था बेबी बंप, बोल्डनेस की कर दी थीं सारी हदें पार )
-
करीना ने अपने दो बच्चों की मां बनने के अनुभवों को साझा करते हुए बताया था कि जेह के जन्म लेने से कुछ दिनों पहले तक वह काम कर रही थीं।
-
इस दौरान एक फोटोशूट करते हुए वह बेहाश हो गई थीं। करीना ने बताया था कि लोग सोचते हैं कि सेलिब्रिटी प्रेग्नेंसी सुपर ग्लैमरस है और वह वैसा दिखाने की पूरी कोशिश भी की थीं। ( प्रेग्नेंट न होने की शर्त पर जब प्रियंका चोपड़ा को आ गया गुस्सा, कहा था-प्रेग्नेंसी पर मेरा अधिकार है )
-
करीना ने बताया कि इस प्रेग्नेंसी में कोई ग्लैमरस कैसे महसूस कर सकता है? उनका वजन काफी बढ़ गया था। उन्हें प्रेग्नेंसी स्पॉट्स हो गए थे और मैं शाम को पांच बजे भी सोने के लिए तैयार रहती थी।
-
करीना ने जेह के जन्म के कुछ दिन पहले अपने साथ हुई घटना पर कहा था कि वह 8 वें माह के अंत में फोटोशूट कर रही थीं और थकान से बेहोश हो गई थीं। ( प्रेग्नेंसी के बाद ये एक्ट्रेसेस हो गई थीं मोटी, ऐश्वर्या राय से लेकर करीना कपूर तक हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार )
-
करीना ने बताया था कि जेह के समय काम करने के लिए उन्होंने खुद को काफी पुश किया था, क्योंकि उनकी हिम्मत जवाब देने लग गई थी। (All Photos: Social Media)