-
आजकल फैशन की दुनिया में आर्टिफिशियल ज्वैलरी का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। यह न सिर्फ खूबसूरत और ट्रेंडी लगती है बल्कि बजट-फ्रेंडली भी होती है। खासकर कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस जाने वाली महिलाएं इसे बड़े शौक से पहनती हैं। हालांकि, इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि आर्टिफिशियल ज्वैलरी जल्दी काली पड़ जाती है और अपनी चमक खो देती है। लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि घर पर मौजूद कुछ आसान उपायों से आप ज्वैलरी को फिर से चमकदार बना सकती हैं। आइए जानते हैं आर्टिफिशियल ज्वैलरी को साफ करने के 8 आसान तरीके—
(Photo Source: Pexels) -
बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा एक नैचुरल क्लीनिंग एजेंट है। बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर ज्वैलरी पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे काला पन आसानी से हट जाएगा और ज्वैलरी चमकने लगेगी। (Photo Source: Pexels) -
नींबू और नमक
नींबू का रस और नमक ज्वैलरी पर जमी गंदगी और कालेपन को साफ करने में मददगार होता है। नींबू के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर ज्वैलरी पर लगाएं। कुछ देर छोड़ने के बाद साफ कपड़े से पोंछ दें। इससे ज्वैलरी पहले जैसी चमकदार दिखने लगेगी। (Photo Source: Pexels) -
सिरका और नमक
अगर आपकी ज्वैलरी काफी ज्यादा काली हो गई है तो सिरका और नमक का मिश्रण बहुत फायदेमंद होगा। इस मिश्रण में ज्वैलरी को कुछ मिनट डुबोकर रखें। बाद में ब्रश या कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें और सूखा लें। (Photo Source: Pexels) -
टूथपेस्ट लगाएं
टूथपेस्ट सिर्फ दांतों की सफाई के लिए ही नहीं, बल्कि ज्वैलरी की चमक बढ़ाने में भी कारगर है। थोड़ी सी टूथपेस्ट लें और ज्वैलरी पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। फिर पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें। (Photo Source: Pexels) -
साबुन और पानी
ज्वैलरी पर हल्का कालापन है तो साधारण साबुन और पानी से भी इसे साफ किया जा सकता है। गुनगुने पानी में साबुन मिलाकर ज्वैलरी को थोड़ी देर डुबो दें और बाद में ब्रश से हल्के हाथों से साफ करें। (Photo Source: Pexels) -
कपड़े का उपयोग
अगर आपको ज्वैलरी बार-बार साफ करनी हो तो मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। इससे हल्की गंदगी और कालापन आसानी से निकल जाता है और ज्वैलरी लंबे समय तक चमकदार बनी रहती है। (Photo Source: Pexels) -
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बिनेशन ज्वैलरी की सफाई के लिए बहुत असरदार है। नींबू के रस में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें और ज्वैलरी पर लगाकर साफ करें। इससे ज्वैलरी नई जैसी दिखने लगेगी। (Photo Source: Pexels) -
टूथब्रश से सफाई
ज्वैलरी के छोटे-छोटे डिजाइन और कोनों में जमी गंदगी को निकालने के लिए पुराना टूथब्रश बहुत काम आता है। इसे हल्के हाथों से रगड़कर साफ करने से कालेपन से छुटकारा मिलेगा। (Photo Source: Pexels) -
अतिरिक्त टिप्स
आर्टिफिशियल ज्वैलरी को पसीने, परफ्यूम और पानी से बचाकर रखें। ज्वैलरी पहनने के बाद हमेशा उसे सूखे कपड़े से पोंछकर स्टोर करें। प्लास्टिक पाउच या एयरटाइट डिब्बे में ज्वैलरी रखने से उसकी चमक लंबे समय तक बनी रहती है। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपनी आर्टिफिशियल ज्वैलरी को लंबे समय तक चमकदार और नई जैसी बनाए रख सकती हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सोने से पहले अपनाएं ये 5 हैक्स और पाएं गहरी-सुकून भरी नींद)