-
हर कोई चाहता है कि वह अपनी उम्र से जवान और फ्रेश दिखे। लेकिन कई बार हमारी खुद की कुछ फैशन गलतियां हमें हमारी असली उम्र से ज्यादा दिखाने लगती हैं। आप चाहे कितनी भी महंगी ड्रेस पहन लें, अगर उसमें स्टाइल की समझ नहीं है, तो पूरा लुक फीका पड़ जाता है। आइए जानते हैं वो 8 फैशन मिस्टेक्स जिनसे बचकर आप अपनी उम्र से कई साल छोटे दिख सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
गलत फिटिंग के कपड़े
कपड़े आपकी बॉडी शेप को निखारते हैं, लेकिन जब वे बहुत टाइट या बहुत ढीले हों तो उल्टा असर डालते हैं। गलत फिटिंग वाले कपड़े न केवल असुविधाजनक होते हैं बल्कि आपकी फिगर को भी बिगाड़ देते हैं। हमेशा अपने बॉडी टाइप के अनुसार सही फिटिंग के कपड़े पहनें। (Photo Source: Pexels) -
पुराने डिजाइन और डल कलर
फैशन हर साल बदलता है। अगर आप अब भी पुराने डिजाइन, भारी प्रिंट या डल कलर पहन रही हैं, तो यह आपके लुक को आउटडेटेड बना सकता है। इसके बजाय हल्के प्रिंट्स, पेस्टल शेड्स और ट्रेंडी पैटर्न चुनें जो आपको फ्रेश और यंग दिखाएं। इससे आप न केवल स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि एनर्जेटिक भी लगेंगी। (Photo Source: Pexels) -
पुराना हेयरस्टाइल
आपका हेयरस्टाइल आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है। सालों से एक ही हेयरकट रखना या पुराने जमाने के हेयरस्टाइल अपनाना आपकी उम्र को ज्यादा दिखा सकता है। अपने फेस कट और पर्सनालिटी के अनुसार मॉडर्न हेयरकट चुनें। हल्के हाइलाइट्स या सॉफ्ट वेव्स भी आपके लुक को यंग बना सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
हमेशा लूज कपड़े पहनना
आराम जरूरी है, लेकिन हर वक्त लूज और ओवरसाइज्ड कपड़े पहनने से पर्सनालिटी फीकी लगती है। कोशिश करें कि कभी-कभी फिटेड जींस या स्मार्ट टॉप्स ट्राई करें। एज्ड लुक देता है। या ऐसे कपड़े चुनें जो शरीर पर हल्के से फिट हों और आपकी फिगर को फ्लैटर करें। इससे आपका लुक बैलेंस्ड और यंग लगेगा। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: इन जरूरी चीजों के बिना अधूरी है आपकी फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी में आएंगी काम, हर भारतीय के पास होनी चाहिए ये किट) -
ओल्ड फैशन एक्सेसरीज
फैशन सिर्फ कपड़ों तक सीमित नहीं है। कपड़ों के साथ-साथ हैंडबैग, जूलरी, घड़ी और स्कार्फ भी आपकी स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा होते हैं। पुराने डिजाइन के हैंडबैग या जूलरी पहनने से पूरा लुक बोरिंग हो सकता है। कोशिश करें कि आपकी एक्सेसरीज ट्रेंडी हों और कपड़ों से मैच करती हों। (Photo Source: Pexels) -
हैवी या गलत मेकअप
बहुत ज्यादा मेकअप आपके चेहरे को एज्ड बना देता है। खासकर डार्क फाउंडेशन या ओवरलाइन लिप्स। हमेशा नेचुरल लुक को प्राथमिकता दें। नेचुरल और लाइट मेकअप हमेशा यंग और फ्रेश लुक देता है। हल्का मेकअप, न्यूड टोन लिपस्टिक और डेवी स्किन फिनिश आपको ग्लोइंग और यंग दिखाती है। अपनी स्किन टोन के अनुसार मेकअप चुनें और एक्सपेरिमेंट से न डरें। (Photo Source: Pexels) -
आउटडेटेड फुटवेयर
कई बार आउटफिट अच्छा होता है लेकिन पुराने डिजाइन के जूते पूरे लुक को बिगाड़ देते हैं। फुटवेयर फैशन का अहम हिस्सा हैं। ट्रेंडी सैंडल या शूज आपके लुक में तुरंत मॉडर्न टच जोड़ देते हैं। नए ट्रेंडी फुटवेयर ट्राई करें जैसे कि ब्लॉक हील्स, स्नीकर्स या स्टाइलिश बेलीज। इससे आपके आउटफिट में तुरंत नयापन आ जाएगा। (Photo Source: Pexels) -
कॉन्फिडेंस की कमी
फैशन का सबसे अहम हिस्सा है आपका एटिट्यूड। अगर आप खुद में कॉन्फिडेंट हैं, तो साधारण कपड़े भी शानदार लगते हैं। लेकिन अगर आत्मविश्वास की कमी है, तो महंगे ब्रांड भी फीके पड़ जाते हैं। खुद पर भरोसा रखें और पॉजिटिव सोच के साथ मुस्कुराइए, यही आपकी असली खूबसूरती है और असली यंगनेस का राज है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के लिए अपनाएं ये 10 घरलू टिप्स)