-
कुछ लोग मोटापा, डायबिटीज, थॉयराइड, बैकपेन जैसी तमाम तरह की बीमारियों से जूझ रहे होते हैं लेकिन चाहकर भी वर्कआउट नहीं कर पाते। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और एक्सरसाइज करने की सलाह दी जाती है। इसलिए ये लोग जिम ज्वाइन भी कर लेते हैं मगर आलस की वजह से 1-2 दिन के बाद जा ही नहीं पाते। ऐसे लोगों के लिए कुछ ऐसी एक्सरसाइज हैं जिसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं। इन्हें अपने बिस्तर पर ही किया जा सकता है।

1. सुपरमैन- पेट की बल लेटकर अपने हाथों और पावों को ऊपर उठा लें। लगातार 5 सेकेंड तक इस पोजिशन में रहें। इससे आपकी कमर और कुल्हों पर असर होगा। (Source: bodybuilding.com) 
2. फ्रॉग लाइफ- इसके लिए भी पेट के बल लेट जाएं। अब अपने घुटनों को मोड़कर ऊपर की और उठा लें। यहां आपके हाथ और चहरा फ्लोर से लगे रहेंगे। इस एक्सरसाइज से एब्स बनते हैं। (Source: pinterest.com) 
3. लेग लिफ्ट्स- बिस्तर पर लेटे-लेटे अपने पैरों को ऊपर की तरफ ले जाएं। दस से 15 सेकंड्स के लिए इसी पोजीशन में रहें। इसे खाली समय में कभी भी दोहरा सकते हैं। (Source: Fitway) 
4. एयर साइकिल- यह साइकिल चलाने के जैसा ही है। बिस्तर पर कमर के बल लेट जाएं। अब पांव को ऊपर ले जाएं और काल्पनिक साइकिल चलाने की कोशिश करें। इससे आपकी पांव की एक्सरसाइज होती है। (Source: Youtube) 
5. सिट अप्स- यह मॉर्निंग में की जाने वाली सबसे बेहतरीन एक्सरसाइज में से एक है। इसके लिए आपके पांव ऊंचाई पर होने चाहिए। अब हाथों के सहारे सिर को पांव के पास ले जाने की कोशिश करें। यह भी सिक्स पैक बनाने के लिए सबसे कारगर एक्सरसाइज है। (Source: Wikihow)