-
आधुनिक जमाने की बदलती जरूरतों ने इंसानों के रहने के तरीके को भी प्रभावित किया है। शहरों में जगह की कमी है और हर जगह मुफीद घर मिलना भी संभव नहीं, इसलिए अब मार्केट में पहियों वाले छोटे घर आ गए हैं। जर्मनी के बर्लिन में एक प्रदर्शिनी में पहिये वाले घरों को लाया गया। ये छोटे-छोटे घर बॉहॉस म्यूजियम के बाहर सभी के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इन छोटे घरों को जर्मनी के पेसारों के 27 वर्षीय आर्किटेक्ट लियोनार्डो डी चियारा ने तैयार किया है। चियारा के मुताबिक उन्होंने इन घरों को इसलिए तैयार किया है ताकि लोग जहां चाहें उन्हें वहां ले जा सकें, सिटी सेंटर के करीब रह सकें। अमेरिका में इस तरह के घर काफी पहले से बनाए जा रहे हैं। लियोनार्डो के ये घर मीडिया में भी छाए हुए हैं। लियोनार्डो ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपने डिजाइन किए घरों की कई तस्वीरें साझा की हैं। (Photo Source – Facebook/Leonardo Di Chiara)
-
एबीसी न्यूज के मुताबिक लियोनार्डों ने इन घरों को इस तरह से डिजाइन किया है कि जीवन-यापन के लिए जरूरत का सारा साजो-सामान 96 स्कवॉयर फुट की जगह में सेट किया गया है। इन घरों के भीतर का सारा फर्नीचर फोल्ड होने लायक बनाया गया है। कहा जा रहा है कि स्विस आर्मी की चाकू की तरह इन छोटे घरों का फर्नीचर फोल्ड होता है। (Photo Source – Facebook/Leonardo Di Chiara)
-
लियोनार्डो ने बताया कि इन छोटे से घरों के खालीपन को देखते हुए इन्हें 'aVOID' नाम दिया गया है। कमाल की बात यह है कि घर में हर वो सुविधा और सहूलियत मौजूद है, जिसकी एक इंसान को अपनी दिनचर्या के लिए जरूरत होती है। बाहर से देखने पर पहियों वाले ये घर छोटे-छोटे आकर्षक डिब्बे लगते हैं, लेकिन अंदर इनमें रहने, सोने, नहाने, खाना तैयार करने जैसी हर सुविधा मौजूद है। (Photo Source – Facebook/Leonardo
-
घर के अंदर की दीवारों से फर्नीचर फोल्ड होता। दीवार से कुर्सी और मेज फोल्ड होकर निकलते हैं। सिंगल मर्फी बेड दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर डबल भी किया जा सकता है, यानी आप इस छोटे से घर में अपने एक मेहमान का स्वागत भी कर सकते हैं। घर के अंदर छोटी सी किचन है, छोटा सा फ्रिज है। चूंकि घर छोटा है, इसलिए गृहस्थी का सामान आपको हर दो-तीन दिन में लाने के लिए बाजार जाना पड़ सकता है। (Photo Source – Facebook/Leonardo Di Chiara)
-
घर के अंदर टॉयलेट भी है, जिसमें शॉवर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके अलावा सीढ़ी लगाकर घर की छत पर जाया जा सकता है और धूप ली जा सकती है। वैसे धूप घर के अंदर आ सके, इसके लिए घर में खिड़कियां भी दी गई हैं। (Photo Source – Facebook/Leonardo Di Chiara)
-
आज के जमाने के हिसाब से इन घरों की मांग बढ़ सकती है, क्यों कि कम जगह और खर्च में ये आपकी हर जरूरत पूरी कर देते हैं। (Photo Source – Facebook/Leonardo Di Chiara)
