-
सावन का महीना हो या कोई त्यौहार, हरी चूड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता। खासकर जब आप एथनिक लुक कैरी कर रही हों, तब हरी चूड़ियों और कंगनों की सेटिंग आपके पूरे लुक को निखार सकती है। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो सिल्क या कॉटन साड़ी के साथ पतली हरी ग्लास चूड़ियों का सेट बेहद खूबसूरत लगता है। इसके साथ एक या दो मेटल कंगन या कुंदन वाले ब्रेसलेट ऐड करें तो और भी ग्रेसफुल टच मिलेगा। (Photo Source: Pinterest)
-
अनारकली सूट या लॉन्ग कुर्ता पहनते वक्त थोड़ी बड़ी, चौड़ी चूड़ियों या ब्रॉड बैंगल्स का चुनाव करें। ये हाथों को भरकर दिखाते हैं और लुक को रिच बनाते हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
सिंपल सलवार सूट या प्लेन कुर्ती के साथ अगर आप स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं, तो मिक्स एंड मैच करें – हरे रंग की चूड़ियों के साथ सिल्वर या ऑक्सिडाइज्ड ब्रेसलेट का कॉम्बिनेशन आजमाएं। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर ब्राइडल या पार्टीवेयर आउटफिट है, तो ग्लास चूड़ियों के साथ मेटल या कुंदन की भारी चूड़ियां पहन सकती हैं। इससे परंपरागत लुक के साथ रॉयल टच भी मिलेगा। (Photo Source: Pinterest)
-
लहंगे या घाघरे के साथ अगर ग्रीन चूड़ियां पहन रही हैं, तो उनमें कुछ रंगों का फ्यूजन करें जैसे गोल्डन या रेड के साथ ग्रीन। ये पारंपरिक रंगों का मेल आपके लुक को खास बनाएगा। (Photo Source: Pinterest)
-
आप चाहें तो हाथ की एक तरफ सिर्फ कड़ा या मोटा ब्रेसलेट पहनें और दूसरी ओर ग्रीन चूड़ियों की पूरी लाइन बनाएं। ये स्टाइलिश और असममित (asymmetrical) लुक देता है। (Photo Source: Pinterest)
-
हरे रंग की चूड़ियों के साथ अंगूठियों की सेटिंग पर भी ध्यान दें। ग्रीन स्टोन या कुंदन रिंग्स पूरे हाथ की शोभा को और बढ़ा देती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आप मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक को बैलेंस करना चाहती हैं, तो ग्रीन चूड़ियों को वॉच या स्मार्ट ब्रेसलेट के साथ स्टाइल करें। यह फ्यूजन ट्रेंड काफी चलन में है। (Photo Source: Pinterest)
-
कभी-कभी सिर्फ चार-पांच चूड़ियां दोनों हाथों में पहनकर भी आप बहुत क्लासी लग सकती हैं, खासकर तब जब आपका आउटफिट काफी हैवी हो। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आपका आउटफिट ग्रीन शेड में नहीं भी है, तब भी आप कॉन्ट्रास्ट में हरी चूड़ियां कैरी कर सकती हैं, बस ये ध्यान रखें कि ज्वेलरी या दुपट्टे में थोड़ा ग्रीन टोन जरूर हो। (Photo Source: Pinterest)
-
सिंपल सी ग्रीन चूड़ियों को भी अगर आप परफेक्ट तरीके से सेट करती हैं, तो उनका प्रभाव किसी भारी ज्वेलरी से कम नहीं होता। (Photo Source: Pinterest)
-
आप चाहें तो प्लास्टिक, मेटल, लकड़ी, या ग्लास – किसी भी मटेरियल की हरी चूड़ियां चुन सकती हैं। बस उन्हें अपने आउटफिट और मौके के अनुसार स्टाइल करें। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर ऑफिस के लिए पहनना चाहती हैं, तो सिर्फ एक-दो पतली चूड़ियां या ब्रॉड ब्रेसलेट पहनें – यह मिनिमल लेकिन ग्रेसफुल लुक देगा। (Photo Source: Pinterest)
-
शादी, तीज या हरियाली तीज जैसे खास मौकों पर अगर साड़ी या सूट के साथ गजरा और हरे कंगनों का मेल हो, तो बात ही कुछ और होती है। (Photo Source: Pinterest)
-
ग्रीन चूड़ियों के साथ मैचिंग बिंदी, नेल पॉलिश या मेकअप के हल्के टच से आप पूरे लुक को और निखार सकती हैं। (Photo Source: Pinterest)
-
बाजार में अब ऐसे सेट भी मिलते हैं जिनमें ग्रीन के साथ गोल्डन बॉर्डर या स्टोन वर्क होता है, जो बेहद एलिगेंट लगता है। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आपको ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा ग्लैमर चाहिए, तो चमकदार या ग्लिटर वाली ग्रीन चूड़ियों का सेट चुनें। ये रात के फंक्शन में बेहद शानदार लगता है। (Photo Source: Pinterest)
-
हरे कंगनों को पहनते वक्त हाथों में लगी मेहंदी का रंग और डिजाइन भी आपके लुक को और आकर्षक बना देता है। सावन के समय ये कॉम्बिनेशन बेहद खास लगता है। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर आपकी ड्रेस सिंपल है तो हरे चूड़ियों का थोड़ा हैवी सेट पहनें। इससे बैलेंस बना रहता है और स्टाइल भी। (Photo Source: Pinterest)
-
आप चाहें तो सिर्फ मिड-आर्म तक चूड़ियां पहनें, इससे लुक ट्रेडिशनल भी रहेगा और बहुत भरा-भरा भी नहीं लगेगा। (Photo Source: Pinterest)
-
अगर कलीदार कुर्ता पहन रही हैं, तो हरे कंगनों के साथ मल्टीकलर सेट का प्रयोग करें ताकि कुर्ते के सारे शेड्स उभर कर आएं। (Photo Source: Pinterest)
-
ग्रीन चूड़ियों के साथ झुमके, मांगटीका और बिंदी अगर एक टोन में हों, तो फोटो में आपका लुक और भी फोटोजेनिक लगेगा। (Photo Source: Pinterest)
-
हरी चूड़ियों के साथ अगर आप घड़ी पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि वह बहुत हैवी न हो – मिनिमल और क्लासिक डिजाइन ही बेहतर रहेगा। (Photo Source: Pinterest)
-
बता दें, स्टाइलिंग का सबसे बड़ा मंत्र यही है – अपने पहनावे और मौके के अनुसार चूड़ियों और कंगनों को इस तरह मिलाएं कि आप न सिर्फ ट्रेडिशनल दिखें, बल्कि सबसे अलग भी लगें। (Photo Source: Pinterest)
(यह भी पढ़ें: सावन का सोमवार हो या हरियाली तीज, रक्षाबंधन पर भी हाथों पर खूब जंचेंगे ये मेहंदी डिजाइन्स, यहां देखें 25 लेटेस्ट पैटर्न)
