-
फिल्म में बोल्ड और इंटीमेट सीन करने के बाद जब फिल्म का प्रीमियर दिखाया गया तो सनी देओल (Sunny Deol) की एक्ट्रेस शर्म से पानी-पानी हो गई थी। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से 21 साल छोटी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Sheshadri) ने फिल्म गंगा, जमुना और सरस्वती फिल्म में इंटीमेट सीन शूट किया था।
-
अमिताभ बच्चन अपने सीरियस और एंग्रीमैन की इमेज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई फिल्मों में उन्होंने इंटीमेट सीन भी दिए हैं।( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
अमिताभ बच्चन ने 80 के दशक में आकर अपनी फिल्मों बोल्ड सीन देना शुरू किया था।
-
गंगा जमुना सरस्वती भी एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने मीनाक्षी शेषाद्री के साथ बेडरूम सीन दिया था।( 64 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने 19 साल की एक्ट्रेस संग दिया था बोल्ड सीन, 44 साल छोटी हीरोइन से किया था लिपलॉक )
-
स्क्रीप्ट के मुताबिक इसमें मीनाक्षी बर्फ में दब जाती हैं और कोल्डशॉक से वह बेहोश होती हैं। ऐसे में अमिताभ के साथ उन्होंने बेहद बोल्ड सीन शूट किया था। (यह भी पढ़ें: हिंदू एक्टर्स को दिल दे बैठी थीं दोनों बहनें, बड़ी ने की दो शादी तो छोटी टूटे दिल के साथ हैं कुंवारी )
-
एक इंटरव्यू में मीनाक्षी ने बताया था कि जब वह फिल्म का प्रीमियर देखने गईं थी तो उस सीन को देखकर बेहद शर्मा गई थीं।(14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, इंटीमेट सीन से नाराज जया बच्चन ने किया था कुछ ऐसा )
-
मीनाक्षी ने बताया था कि ऐसे सीन शूट करना आसान नहीं होता है। इस सीन को करने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी होती है। कई कैमरे और लोगों के बीच ऐसे सीन शूट हो रहे होते हैं। (यह भी पढ़ें: 8 साल की उम्र से सीख रही हैं घुड़सवारी, ऐसे शख्स से शादी करना चाहती गैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी )