-

वह सिर्फ 14 साल का है और दुनियाभर में फेमस है। दुबई के रहने वाले राशिद सैफ बेल्हासा से मिलने शाहरुख खान, सलमान खान जैसे कई दिग्गज सेलिब्रिटीज आ चुके हैं। मनी किक्स के नाम से फेमस राशिद एक स्नीकर कलेक्शन के मालिक हैं। राशिद बेल्हासा अपनी लग्जरियस लाइफ की वजह से सोशल साइट्स पर भी बेहद पॉपुलर है। (rashed saif belhasa/Instagram)
-
राशिद के पास 70 जोड़ी एयर जॉर्डन के जूते हैं और वह अपने पिता के प्राइवेट जेट में घूमता है। राशिद इंस्टाग्राम पर आरएसबेल्हासा (rsbelhasa) तथा यूट्यूब पर मनी किक्स के नाम से अकाउंट चलाता है। (rashed saif belhasa/Instagram)
-
दुबई के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंस में पढ़ने वाले राशिद ने बताया, "ये सभी सेलेब्रिटीज हमारे फार्म पर टाइम स्पैंड करना चाहते हैं और हमारे पालतु टाइगर्स से मिलना चाहते हैं।" (rashed saif belhasa/Instagram)
-
जो भी सेलेब्रिटी दुबई आते हैं राशिद उनसे जरूर मिलता है। राशिद अब तक सलमान खान, शाहरुख खान, जैकी चैन, मेसी, रफ्तार, रोनाल्डो जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज से मिल चुका है। वह जब भी किसी सेलेब्रिटी से मिलता है, उनके साथ फोटो क्लिक कराता है। (rashed saif belhasa/Instagram)
-