-
80 के दशक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ऐसा बोल्ड सीन दिया था, जो उस जमाने का सबसे हॉट सीन बन गया था। इस सीन में उनके साथ 12 साल छोटी एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) थीं। स्मिता ने फिल्म में बोल्ड सीन दे तो दिया था, लेकिन वह रातभर रोती रही थीं। स्मिता के गंभीर इमेज से निकलकर सेक्सी और बोल्ड इमेज को देखकर दर्शक तो बहुत मजे लिए, लेकिन स्मिता को बहुत पछतावा हुआ था। तो चलिए बताएं कि आखिर ऐसा क्या था कि स्मिता अमिताभ संग इसे बोल्ड सीन के बाद रोई थीं।
-
बाजार, अर्थ, आक्रोश जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी सीरियस इमेज की पहचान बना चुकी स्मिता पाटिल ने साल 1982 में आई फिल्म नमक हलाल में बेहद बोल्ड सीन दिया था।( बोल्ड सीन देने के बाद खूब रोती थी ये एक्ट्रेस, कभी क्रिकेट टीम के जीतने पर कपड़े उतारने तक का किया था ऐलान )
-
अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में बारिश में भीगते हुए स्मिता ने बेहद सेक्सी सीन फिल्माया था। फिल्म का गाना ‘आज रपट जाएं’ में दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत भाई थी।( 6 साल बड़े सनी देओल को ‘द कपिल शर्मा शो’ की एक्ट्रेस ने किया था लिपलॉक, लेकिन इस एक्टर को Kiss करने से किया था इनकार )
-
इस गाने को करने के बाद स्मिता को बहुत पछतावा हुआ था और वह रात भर रोती रही थीं। (14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, इंटीमेट सीन से नाराज जया बच्चन ने किया था कुछ ऐसा )
-
‘दैनिक भास्कर डॉटकाॅम’ के अनुसार बारिश में भीगते हुए अमिताभ और स्मिता के या सीन बेहद सेंसेशनल बन गया था। सीन शूट करने के बाद स्मिता सीधे घर पहुंचकर अपनी मां की गोद में जमकर रोई थीं।( सनी देओल के संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, डब्बे में चली गई थी साढ़े चार करोड़ की फिल्म )
-
इस बात की जानकारी जब अमिताभ बच्चन पता चली तो उन्होंने स्मिता को बहुत समझाया था। अमिताभ ने स्मिता से कहा था कि वह इस एक्ट से परेशान ना हों क्योंकि ये स्क्रिप्ट और गाने की डिमांड थी।( बोल्ड और इंटीमेट सीन का इन एक्ट्रेसेस ने सीरियल्स में दिया था ऐसा तड़का की देखकर लोग रहे गए हैरान )
-
बिग बी के समझाने के बाद स्मिता वापस फिल्म की शूटिंग तो शुरू कीं, लेकिन उन्हें इस बात का पछतावा था कि उनकी सीरियस इमेज की छवि खराब हो गई।( शादीशुदा से संबंध रखने पर फिल्मों में लगा बैन तो इस एक्ट्रेस ने कर ली शादी, 4 दिन तक चला था मैरिज सेलिब्रेशन )
-
हालांकि, ये फिल्म जब हिट हुई तो स्मिता को अपने काम की तस्सली तो मिली, लेकिन दोबारा उन्होंने कभी ऐसे सीन न करने की कसम खा ली थी। ( 38 साल बड़े सनी देओल संग इंटीमेट सीन करने वाली इस एक्ट्रेस कहा था कुछ ऐसा कि सुनकर रह जाएंगे दंग )
-
बता दें कि 13 दिसम्बर 1986 में अपने बच्चे को जन्म देने के दो हफ्ते बाद स्मिता की मौत हो गई थी। उन्हें इंफेक्शन हो गया था। (यह भी पढ़ें: 26 साल छोटी एक्ट्रेस से जुड़ा धर्मेंद्र का नाम तो भड़क गई थीं हेमा मालिनी, 30 साल बाद दोनों फिर दिखे साथ )
