-
मच्छरों से बचाव के लिए बाजार में कई तरह के रिपेलेंट्स उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप प्राकृतिक और स्वास्थ्यवर्धक उपाय चाहते हैं, तो अपने घर या गार्डन में कुछ खास पौधे लगाकर मच्छरों को दूर रख सकते हैं। ये पौधे न केवल आपके घर को सुंदर बनाएंगे, बल्कि उनकी सुगंध मच्छरों को भी कोसों दूर रखेगी। आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में जो मच्छरों को भगाने में मददगार हैं। (Photo Source: Pexels)
-
Citronella
सिट्रोनेला को आमतौर पर मच्छर भगाने वाले पौधे के रूप में ही जाना जाता है। इसकी खुशबू मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। यह घास की तरह बढ़ता है और लगभग 5 से 6 फीट लंबा हो सकता है। इसे आप जमीन में या बड़े गमलों में भी लगा सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
Eucalyptus
यूकैलिप्टस के पौधे से निकलने वाला तेल मच्छरों को प्राकृतिक रूप से दूर रखने की क्षमता रखता है। इसे घर के बाहर या गार्डन में लगाकर मच्छरों को दूर रखा जा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Lavender
लैवेंडर की खुशबू न केवल मन को भाती है बल्कि यह मच्छरों को दूर रखने में भी मदद करती है। इसे अपने बगीचे में या दरवाजों और खिड़कियों के पास गमलों में लगाएं।(Photo Source: Pexels) -
Lemon Balm
लेमन बाम को हॉर्समिंट भी कहा जाता है। इसकी खुशबू मच्छरों को दूर रखने में मदद करती है। यह तेजी से बढ़ने वाला पौधा है, इसलिए इसे गमले में ही लगाना बेहतर है। (Photo Source: Pexels) -
Marigolds
गेंदा न केवल आपके बगीचे को खूबसूरत बनाता है बल्कि इसमें पाई जाने वाली पायरेथ्रम नामक कंपाउंड मच्छर भगाने में असरदार होता है। इसे दरवाजों, खिड़कियों और मच्छरों के एंट्री पॉइंट के पास रखें। (Photo Source: Pexels) -
Peppermint
पुदीने की तेज सुगंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। इसकी पत्तियों को मसलकर भी आप मच्छरों से बचाव कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
Rosemary
रोजमैरी का पौधा आमतौर पर खाने में उपयोग होता है, लेकिन यह मच्छरों को भी दूर रखता है। इसे गार्डन या बालकनी में लगाकर मच्छरों से छुटकारा पाया जा सकता है। हालाँकि इस बात का ध्यान रखें कि इस पौधे को सूरज की रोशनी मिलती रहे। (Photo Source: Pexels) -
Sage
सेज पौधा मच्छरों को भगाने के साथ-साथ अन्य कीड़ों को भी दूर रखता है। इसकी तेज सुगंध और पत्तियों में मौजूद तेल मच्छरों को पास नहीं आने देता। (Photo Source: Pexels) -
Catnip
कैटनीप में नेपेटालैक्टोन नामक नेचुरल केमिकल होता है, जो मच्छरों को दूर रखता है। अगर आप एक कैट लवर हैं और आपके पास पालतू बिल्लियां हैं तो इस पौधे को अपने घर में रखने से पहले सोच लें, क्योंकि कुछ बिल्लियों को ये पौधे बहुत पसंद आते हैं और वो इन्हें चबाकर नष्ट कर देती हैं। (Photo Source: Pexels) -
Holy Basil
तुलसी का पौधा मच्छरों को दूर रखने के लिए बेहतरीन है। आप इसे अपने बगीचे में गमलों में लगा सकते हैं। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल खाने में भी होता है, जिससे दोहरे फायदे मिलते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल से हैं परेशान? ये 7 पत्तियां कर सकती हैं मदद, दिल की सेहत भी रहेगी दुरुस्त)