-
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में ध्यान भटकना एक आम समस्या बन गई है। सोशल मीडिया, लगातार आने वाले नोटिफिकेशन्स, स्ट्रेस और थकावट के बीच काम पर फोकस बनाए रखना एक चुनौती जैसा लगता है। अगर आपका भी मन बार-बार भटक जाता है, तो घबराइए नहीं। यहां हम आपके लिए लाए हैं ध्यान केंद्रित करने के 10 आसान और असरदार उपाय, जिन्हें अपनाकर आप अपनी प्रोडक्टिविटी और फोकस दोनों बढ़ा सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
ध्यान भटकाने वाली चीजें हटाएं
आपका वर्कस्पेस जितना साफ-सुथरा रहेगा, आपका ध्यान उतना ही केंद्रित रहेगा। मोबाइल नोटिफिकेशन बंद करें या ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड का इस्तेमाल करें ताकि अनावश्यक रुकावटें न हों। (Photo Source: Pexels) -
पॉमोडोरो तकनीक अपनाएं
25 मिनट तक काम करें और फिर 5 मिनट का ब्रेक लें। ऐसे चार सेशन के बाद एक लंबा ब्रेक लें। यह तकनीक आपके दिमाग को थकने नहीं देती और लगातार फोकस बनाए रखने में मदद करती है। (Photo Source: Pexels) -
ताजी हवा में थोड़ी देर टहलें
अगर आपका मन काम में नहीं लग रहा, तो 10 मिनट की वॉक पर निकल जाएं। बाहर की हवा और धूप आपके मूड को बेहतर बना सकते हैं और आपको फिर से काम में झोंकने के लिए तैयार कर सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
ध्यान (मेडिटेशन) करें
हर दिन सिर्फ 5-10 मिनट का मेडिटेशन भी आपके मन और दिमाग को स्थिर करने में मदद करता है। इससे आपकी एकाग्रता और मानसिक शांति दोनों में सुधार होगा। (Photo Source: Pexels) -
हाइड्रेटेड रहें
डिहाइड्रेशन आपके दिमाग की कार्यक्षमता पर असर डाल सकता है। थकान, चिड़चिड़ापन और ध्यान भटकने से बचने के लिए दिनभर में नियमित रूप से पानी पिएं। (Photo Source: Pexels) -
मूड-फ्रेंडली भोजन लें
हेवी, ऑइली या बहुत मीठा खाना खाने से आलस्य आता है और ध्यान भटकता है। इसके बजाय ओमेगा-3, ऐंटीऑक्सीडेंट और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आहार लें। (Photo Source: Pexels) -
काम की लिस्ट बनाएं और प्राथमिकता तय करें
बड़े टास्क को छोटे हिस्सों में बांटें और एक बार में सिर्फ एक पर ध्यान दें। मल्टीटास्किंग से बचें क्योंकि यह आपकी कार्यक्षमता को घटा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
अच्छी नींद लें
हर रात 7 से 9 घंटे की नींद जरूरी है। कम नींद से याददाश्त कमजोर होती है, फैसले लेने में कठिनाई आती है और ध्यान कम होता है। (Photo Source: Pexels) -
फोकस बढ़ाने वाला म्यूजिक सुनें
इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, लो-फाई बीट्स या एंबिएंट साउंड्स सुनना आपके दिमाग को शांत कर सकता है और ध्यान केंद्रित करने में मदद कर सकता है। (Photo Source: Pexels) -
दिमाग को करें प्रशिक्षित
सुडोकू, शतरंज या मेमोरी गेम जैसे ब्रेन गेम्स आपके मानसिक नियंत्रण और सोचने की शक्ति को बेहतर बनाते हैं। इन्हें रोजाना कुछ देर खेलने की आदत डालें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज से सीखें जीवन जीने के 8 अनमोल सबक, मिलेगी आंतरिक शांति और दिखेगा प्रेम का मार्ग)