-

"इलाहाबाद" का नाम बदलकर "प्रयागराज" करने के बाद सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खूब ट्रोल किया जा रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर Funny Memes और स्पूफ फोटोज शेयर की जा रही हैं। इन Memes में योगी आदित्यनाथ अलग-अलग लोगों के नाम बदलते हुए दिख रहे हैं। कहीं योगी जी "ओबामा" को फोन मिलाकर कहते हैं कि तुम्हारा नाम अब से "ओम बाबा" होगा तो कहीं वह "पुतिन" का नाम बदलकर "पुनीत मिश्रा" रख देते हैं। माइकल जैक्सन का नाम भी बदलकर वह "माई का लाल – जय किशन" रख देते हैं। ऐसी ही कई Funny Memes शेयर हो रही हैं जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। चलिए देखते हैं मजेदार फोटोज। (सभी फोटोज सोशल मीडिया से)
-
'पुतिन' हुए 'पुनीत मिश्रा'!
-
आमिर भी नहीं बच पाए!
-
ये पढ़कर तो वाकई सिर घूम जाएगा!
-
'जस्टिन बीबर' हुए 'बीरबल'!
-
बेचारे माइकल का क्या ही कर दिया!
-
'Obama' हुए 'Om Baba'
-
…और 'हरी पुत्तर' क्या हाल हैं?