Funny Memes: प्रिया की आंखों की मस्ती पर ट्विटर यूजर्स यूं ले रहे हैं मजे!
Priya Prakash Varrier Video Song, Oru Adaar Love, Manikya Malaraya Poovi: इंटरनेट पर मलयाली गाने ‘मानिका मलयारा पूवी’ ने प्रिया प्रकाश वारियर को सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है।
Priya Prakash Varrier Video Song, Oru Adaar Love, Manikya Malaraya Poovi: इंटरनेट पर मलयाली गाने 'मानिका मलयारा पूवी' ने प्रिया प्रकाश वारियर को सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है। प्रिया की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हैं। डायरेक्टर उमर लुलु की फिल्म 'ओरू अदार लव' (Oru Adaar Love) से प्रिया, फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उसी फिल्म का यह गाना यूट्यूल पर 9 फरवरी 2018 को रिलीज हुआ और इसने सोशल मीडिया आते ही धमाल मचा दिया। इस गाने के साथ ही प्रिया भी इंटरनेट सेंसेशन बन गई। पूरा सोशल मीडिया उनकी आंखों की मस्ती पर फिदा हो चुका है। लेकिन इस गाने पर कई फनी Memes भी शेयर हो रहे हैं। इन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। तो चलिए देखते हैं ये मजेदार Memes.