-

Lockdown 2.0: कोरोना वायरस (Coronavirus) से फैली वैश्विक महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। अब 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन रहेगा। पीएम ने अपने संबोधन में साफ कहा कि इस बार और ज्यादा सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करना होगा। लॉकडाउन बढ़ने के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया में मीम्स की बाढ़ सी आ गई। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ फनी मीम्स:
-
लॉकडाउन बढ़ने के बाद घर से दूर रह रहे लोगों की हालत।
-
कुछ लोग ये सोच कर खुश थे कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा।
-
लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। लोगों को लग रहा है कि ये आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
-
लॉकडाउन में शराब-सिगरेट की दुकानें पिछले 25 मार्च से ही बंद पड़ी हैं।
-
कुछ लोगों की शिकायत है कि जो दुकानें लॉकडाउन में खुली हैं वो तय सीमा से ज्यादा पैसे ले रही हैं।
-
पीएम के संबोधन से पहले कुछ लोगों को उम्मीद थी कि शायद फिर से कोई टास्क मिले।
-
पीएम संबोधन में गमछे को मास्क की तरह इस्तेमाल करते दिखे।
-
बता दें कि लॉकडाउन पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था। अब इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है।