-
सोशल मीडिया पर बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिससे किसी का भी दिन बन सकता है। वहीं इसी प्लैटफॉर्म पर तमाम ऐसी भी चीजें हैं जो आपका दिन खराब भी कर सकते हैं। हालांकि ऐसी चीजें देखकर हंसी भी आती है। ऐसा ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट है जो अपने नाम के अनुसार ही तस्वीरें शेयर करता रहता है। इस अकाउंट का नाम है just_here_to_ruin_your_day. इस अकाउंट के लगभग 70 हजार फॉलोवर्स हैं। इस अकाउंट से ऐसी तस्वीरें शेयर होती हैं जिनमें से कुछ को देखकर सही में आपका मूड खराब हो सकता है तो वहीं कुछ को देख आपकी हंसी भी छूट सकती है। देखिए इस अकाउंट की ऐसी ही कुछ तस्वीरें। (All Photos: @just_here_to_ruin_your_day/instagram)
-
कुछ कुछ होता है के राहुल के हाथों से फ्रेंडशिप बैंड गायब कर फांसी का फंदा पकड़ा दिया गया है।
-
रितिक रौशन हाल ही में सुपर 30 में आनंद कुमार की भूमिका निभाते नजर आए थे। उनके और आनंद कुमार की तस्वीर को मिलाकर ऐसा बनाया गया है।
-
जीत के सनी देओल के शरीर पर सनी लियोनी का चेहरा। ये तस्वीर बेहद घटिया फोटोशॉप वर्क का सटीक उदाहरण बन सकती है।
-
इस तस्वीर में भी सनी देओल के शरीर पर सनी लियोनी का चेहरा चिपका दिया गया है।
-
यहां दो तस्वीरों को मिलाकर पेश किया गया है।
-
ये तस्वीर भी मजेदार है।