-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया खूब चर्चा में रहते हैं। कभी अपने विदेशी दौरों को लेकर तो कभी चुनाव प्रचार को लेकर, वह सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इसके साथ ही उन पर बनाई गई फनी मीम्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। पीएम मोदी का अक्सर जिन बातों को लेकर मजाक बनाया जाता है उनमें से एक 'कैमरा' भी है। नहीं समझें! दरअसल पीएम मोदी की 'कैमरे' से आईकॉन्टैक्ट बनाने की कई मीम्स और फोटोज हैं जो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। ट्विटर यूजर्स इन फोटोज के जरिए इशारा कर रहे हैं कि 'पीएम मोदी की नजरों से कैमरे का बच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'। यह काफी फनी मीम्स हैं और इन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
-
हट यार परे कू मेरा फोटू खिंचने दे….
-
हां हां सुन रहा हूं पर फोटो भी जरूरी है भई
-
देखा.. यहां भी पीएम जानते हैं कि कैमरा किधर है!!!
-
देखो प्रधान जी दोस्ती अपनी जगह और कैमरा अपनी जगह
-
देख रहे हो ना साधुओं से बड़ी अच्छी जमती है मेरी
-
इन सबसे स्मार्ट लग रहा हूं मैं,फोटो खींच बढ़िया सा
-
भई इत्ता बड़ा था म्हारे गांव में जो अजगर निकला था…
-
फोटो खिंचाने में जो बात है वो ओर किसी काम में नहीं
-
मित्रों कैसा लग रहा हूं मैं,काले धन पर चर्चा कर रहे हैं हम लोग
-
इसी के बैंक में हैं सारा काला धन,फोटो खींच फटाफट
-
विदेश में मैंने देश के झंडे़ गाड़ दिये हैं,भले आदमी फोटू खींच
-
पगड़ी की बात ही अलग है,एक ओर बढ़िया सा फोटू खींचना