-

जब से मोबाइल कंपनियां ने 3जी के रेट पर 4जी डेटा सर्विस का ऑफर दिया है, अधिकतक ग्राहकों ने इस नई तकनीक की ओर रुख कर लिया है। उतनी ही कीमत पर ज्यादा तेज स्पीड भला किसे नहीं चाहिए? मगर यह भी जान लेना चाहिए कि तेज स्पीड का मतलब डेटा पैक जल्दी खत्म होगा। (Source: Reuters)
-
हालांकि 4जी से ज्यादा तेजी से डेटा खर्च होता है, इसका मतलब यह नहीं कि आप 3जी ही यूज करते रहें और 4जी का मजा ना लें। हम आपको इसी ट्रिक्स व टिप्स बताएंगे जिसके जरिए 4जी इस्तेमाल करते वक्त भी आपका ज्यादा डेटा खर्च नहीं होगा-
-
आपको बता दें ई-मेल चेक करने, व्हाट्सऐप मैसेज सेंड और रिसीव करने, फेसबुक और ट्विटर चेक करने में आपके ज्यादा डेटा खर्च नहीं होता। लेकिन ऑनलाइन वीडियो और गेम्स से आपका डेटा हवा की तरह उड़ जाता है। हालांकि अपनी ऐप्स की सेटिंग में कुछ बदलाव करके आप इससे बच सकते हैं।
-
प्रतिकात्मक फोटो।
-
आप अनावश्यक चलने वाली बैकग्राउंड ऐप्स और auto sync को बंद कर सकते हैं। इसके आलावा लोकेशन बेस्ड सर्विस जैसे गूगल ऐप को तभी इस्तेमाल करें जब जरूरी हो। (Source: Thinkstock Images)