-
Jio के सबसे सस्ते 4G फोन की बुकिंग हुई शुरू, ये है बुक करने का आसान तरीका
-
Jio Mobile Phone, Smartphone Booking: फोन की ऑफलाइन प्री बुकिंग करने के लिए कोई 500 रुपये देने होंगे। फोन की प्री बुकिंग होने के बाद एक कोड दिया जाएगा, जो फोन कि डिलीवरी के समय काम आएगा। एक आधार कार्ड पर एक ही फोन बुक किया जा सकता है।
-
Jio Mobile Phone, Smartphone Booking: जब फोन की डिलीवरी होगी तब यूजर को 1,000 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय कहा था कि 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी यूजर को 3 साल बाद वापस कर दी जाएगी। इस तरह से यूजर को यह फोन फ्री में मिल जाएगा। आगे जानिए कौन सी सर्विस मिलेंगी फ्री।
-
Jio Mobile Phone, Smartphone Booking: रिलायंस जियो के इस फीचर फोन के बारे में लॉन्चिंग के समय कंपनी ने वादा किया है था कि इसके साथ जिंदगी भर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा फ्री रहेगी। इसके अलावा इस फोन के यूजर्स को वो सभी सुविधाएं 153 रुपये में मिलेंगी जो अभी 309 रुपये में मिल रही हैं।
-
Jio Mobile Phone, Smartphone Booking: यह फोन पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जाएगा। पहली बार इस फोन की डिलीवरी 1 सितंबर से 4 सितंबर के बीच की जाएगी। यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह फोन वॉयस कमांड भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में रिलायंस जियो के जियो म्यूजिक, जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आएंगे।
