-
आर्मी को खास तरह की टाटा सफारी मिलने वाली है। खास इसलिए क्योंकि इसे आर्मी की जरुरतों को ध्यान में रखकर आर्मी के मुताबिक बनाया गया है। इस तरह की 3,000 खास टाटा सफारी आर्मी को सप्लाई की जाएंगी। इसका कलर भी इंडियन आर्मी का कलर है। मतलब आर्मी ग्रीन कलर है। यह मारुति की 4X4जिप्सी को रिप्लेस करेगी। आर्मी के लिए बनाई गई खास टाटा सफारी पर सेमी ऑटोमेटिक मशीनगन और हल्के बैलिस्टिक का असर नहीं होगा।
-
टाटा सफारी की आर्मी ने 15 महीने टेस्टिंग भी की है। उसके बाद ही इसे अार्मी ने अपने बेड़े में शामिल करने का फैसला लिया है।
-
आर्मी की 3 मुख्य शर्त थीं की गाड़ी 800 किलो वजन लेकर आसानी से चल सके। इसके अलावा उसमें AC होना चाहिए। इसके अलावा गाड़ी की छत हार्ड होनी चाहिए।
-
आर्मी के लिए आने वाली टाटा सफारी में 2.2 लीटर का वैरिकॉर टर्बोचार्ज डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 154bHP की पावर जेनरेट करता है। इसका मेक्सिमम टॉर्क 400 न्यूटन मीटर का है। इसमें 6 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
-
आर्मी की टाटा सफारी के फ्रंट में सहायक हेडलैंप भी मिलेंगे जो सुनिश्चित करेंगे कि यदि ज्यादा अंधेरे में कहीं जाने की जरूरत पड़े तो दिक्कत न हो।