-  

बजाज ने अपनी बजट 'क्रूजर बाइक' एवेंजर का नया मॉडल बाजार में उतार दिया है। नई बजाज एवेंजर 220 दो वेरिएंट- क्रूज और स्ट्रीट में उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से लेकर 84,000 रुपये के बीच रखी गई है।
 नई बाइक में 150cc का एक नया इंजन लगाया गया है। हालांकि, फिलहाल बाज़ार में Avenger को टक्कर देने के लिए कोई बाइक मौजूद नहीं है, लेकिन फिर भी कंपनी ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी मेहनत की है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए बजाज ने Platina, Discover और Pulsar के अपडेटेड वर्जन पहले ही मार्केट में उतार दिए हैं। बजाज एवेंजर की बात करें तो इसके बेसिक मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके दो वेरिएंट में से एक- 'स्ट्रीट' में ऑल ब्लैक कलर स्कीम, मैग व्हील्स, ब्लैक एक्जॉस्ट, ब्लैक पेंटेड इंजन, नए ग्रैब रेल और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रखे गए हैं। -  
ये नए बदलाव आपको 'हार्ले स्ट्रीट 750' की याद दिलाएंगे। 220cc Avenger का इंजन 18 बीएचपी की ताकत और 17.5Nm का टॉर्क देता है। कंपनी की तैयारी है कि वो हर महीने 20,000 Avenger को बेचे सके।