माइक्रोमैक्स ने एंट्री लेवल के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये हैं- Bolt S302, Bolt Q331 और Bolt Q338। इनकी कीमत क्रमश: 3,199 रुपए, 4,999 रुपए और 6,499 रुपए है। तीनों ही फोन में दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। तीनों 3G कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं और इनमें Firstouch ऐप पहले से लोड है। </br><br/> अगली सलाइड में पढ़ें Bolt S302 के फीचर्स Bolt S302: </br><br/> Bolt S302 एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस से चलता है। इसमें चार-इंच WVGA (480x800p) TFT डिस्प्ले है। 1GHz सिंगल-कोर स्प्रेडट्रम (SC7715) प्रोसेसर और 512MB RAM से लैस इस फोन में 4GB इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी है। इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए 32GB तक का कार्ड लगाया जा सकता है। इसकी अन्य खूबियों में 1450mAh बैट्री, 2MP रीयर कैमरा, 1.3MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, GPRS/ EDGE और A-GPS शामिल हैं। </br><br/> अगली सलाइड में पढ़ें Bolt Q331 के फीचर्स Bolt Q331 </br><br/> Bolt Q331के फीचर्स ये हैं- 5-इंच (480x854p) IPS डिस्प्ले, 1.2GHz क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम (SC7731G) प्रोसेसर, 512MB RAM, 4GB इंटरनल स्टोरेज, 32GB तक मेमरी कार्ड लगाने की सुविधा, 2000mAh बैट्री, 5MP रीयर कैमरा (LED फ्लैश के साथ) और 2MP फ्रंट फेसिंग कैमरा। </br><br/> अगली सलाइड में पढ़ें Bolt Q338 के फीचर्स Bolt Q338 </br><br/> माइक्रोमैक्स Bolt Q338 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड स्मार्टफोन है। इसकी खूबियां ये हैं- 5-इंच एचडी (720x1280p) IPS डिस्प्ले, 1.3GHz क्वैड-कोर मीडियाटेक (MT6580) प्रोसेसर, 1GB RAM, 8GB इंटरनल स्टोरेज, 32GB तक का मेमोर कार्ड लगाने की सुविधा, 2,000mAh बैटरी, 8MP रीयर कैमरा और 5MP फ्रंट फेसिंग कैमरा।
