-
चीनी स्मार्टफोन मेकर लेनोवो ने के4 नोट फेबलेट 11999 रुपए में भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। फोन बिक्री के लिए केवल अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। इसके लिए मंगलवार से वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जबकि बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी।
-
K4 Note में 64 बिट का मीडियाटेक एमटी 6753 सीपीयू ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3 जीबी का रैम है।
-
K4 Note में 5.5 इंच की फुल एचडी (1920*1080) आईपीएस डिस्प्ले है। फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फैबलेट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। इसके साथ कंपनी ने स्कलकैंडी का इयरफोन भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,299 रुपए है।
-
यह फैबलेट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 5.1 बेस्ड Vibe UI पर आधारित है। इसकी बैट्री 3,300mAh की है।
-
फोटोग्राफी के लिए इसमें लेड फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी पसंद करने वालों के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
-
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत साउंड क्वालिटी है। जिसे बेहतर बनाने लिए कंपनी ने इसमें डॉल्बी एटम ऑडियो टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें साउंड रिकॉर्डिंग के लिए 3 माइक सिस्टम भी दिया गया है।