चायनीज कंपनी LeEco ने हाल ही में भारत में अपना पहला स्मार्टफोन Le 1s पेश किया है। इसकी कीमत 10999 रुपए है। कंपनी इस फोन को 'सुपरफोन' करार दे रही है। कंपनी इसके जरिए मिड रेंज मोबाइल मार्केट में खलबली मचाना चाहती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की फीचर्स उसके कंपटीटर्स पर भारी पड़ेंगे। आगे की स्लाइड्स में जानें इस स्मार्टफोन से जुड़ी हर अहम जानकारी LeEco Le 1s रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध बेहद पतला फोन है। यह न बहुत बड़ा है और न ही बहुत छोटा, जिसकी वजह से यह हमारी हथेलियों में अच्छे से फिट हो जाता है। यह फोन पूरी तरह से एल्मुनियम से बना हुआ है, जिसकी वजह से यह थोड़ा भारी है। फोन 4जी से लैस है। LeEco Le 1s स्मार्टफोन में स्पिकर ग्रिल्स हैं और फोन के निचले हिस्से में चार्जर और यूएसबी प्वाइंट्स बने हुए हैं। सिम कार्ड का ट्रे (जीएसएम माइक्रो और जीएसएम मैक्रो) फोन की दाईं तरफ है। वहीं, पावर, वॉल्यूम और अप/डाउनलोड बटन राइट साइड में। -
LeEco Le 1s: हैंउसेट में प्लैश के साथ कैमरा है। इसके अलावा, फोन के बीच में मिरर फिनिश वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो पलक झपकते इसे अनलॉक कर देता है।
-
LeEco Le 1s: स्मार्टफोन का टच सेंसर, होम, मेन्यू और बैक बटन बेहतर दिखता है, लेकिन स्क्रीन को बिना टच किए ये नजर नहीं आते।
-
LeEco Le 1s: चौकोर बटन पर देर तक टच करने पर थीम, वॉलपेपर्स और दूसरे विजेट्स खुल जाते हैं। इसी बटन को दो बार टच करने पर शॉटकर्ट मेन्यू खुल जाता है, जिसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, ऑटो ब्राइटनेस, रोटेशन, मोबाइल डेटा, फ्लाइट मोड और म्यूट मोड आदि प्रमुख हैं।(Courtesy: YouTube)
-
LeEco Le 1s: इस गैजेट में 5.5-inch इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्शून 1920×1080 पिक्सल्स का है। स्पीकर्स की आवाज काफी अच्छी है। (Courtesy: YouTube)
-
LeEco Le 1s: स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6795 Helios X10 2.2 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और तीन जीबी का रैम लगा हुआ है। इस फोन पर गेम खेलना और मल्टीटास्किंग बेहद स्मूथ एक्सपीरियंस वाला रहा। 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले इस फोन में म्यूजिक, वीडियो और दूसरे कंटेंट के लिए पर्याप्त जगह है। (Courtesy: YouTube)
-
LeEco Le 1s: इस फोन में 3000 mAh की बैटरी लगी हुई है। फोन से बैटरी को अलग नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है। (Courtesy: YouTube)
LeEco Le 1s: फोन में 13 एमपी का प्राइमरी कैमरा है जो ऑटोफोकस करके किसी फोटो को एक सेकंड के अंदर कैप्चर करता है। आईफोन की तरह ही इसमें स्लोमोशन, वीडियो, फोटो और पैनोरोमा ऑप्शन उपलब्ध है। कई कलर इफेक्ट्स के साथ फोटो एडिटिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इस फोन का 5 एमपी का फ्रंट कैमरा इस कैटिगरी के किसी अन्य फोन के मुकाबले कहीं बेहतर है। (Courtesy: YouTube) -
LeEco Le 1s: यह फोन Android Lollipop 5.0.2 पर रन करता है। (Courtesy: YouTube)