
एप्पल का नया आईफोन 7 लॉन्च हो गया है, इसमें पिछले वर्जन्स के मुकाबले कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं बावजूद इसके विभिन्न अपडेट्स, फीचर्स के साथ फोन मार्केट में आ गया। एप्पल के लिए आईफोन बड़ा गेम चेंजर साबित हुआ है। आईफोन ने एप्पल को दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनाने में मदद किया। एप्पल ने आईफोन का पहले मॉडल 2007 में उतारा, उस समय स्मार्टफोन का दौर कायम था। हालांकि दूसरे डिवाइसेस इस दौर में टचस्क्रीन पर आधारित फोन पेश करते थे, ऐसे समय में एप्पल टेक्नोलॉजी का पहला पैकेज उतारा। (FILE PHOTO) iPhone 3G: एप्पल अपने पहले अपग्रेड में 3G कनेक्टिविटी लेकर आया। साथ ही इस डिवाइस की क्षमता को एप्पल के नए लॉन्च एप स्टोर ने और बढ़ाया। iPhone 3GS: आईफोन 3GS साल 2009 में लॉन्च हुआ था, इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए। हालांकि फोन के स्पीड को थोड़ा बढ़ाया गया था। (FILE PHOTO) -
iPhone 4: एप्पल आईफोन-4 साल 2010 में बाजार में लॉन्च हुआ था। यह एप्पल डिवाइस का पहला क्रांतिकारी स्वरूप था। (FILE PHOTO)
-
iPhone 4S: आईफोन-4S में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए थे, हालांकि एंटिना इश्यू और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने की कोशिश जरूर की गई थी। (FILE PHOTO)
-
iPhone 5: एप्पल ने अपने इस मॉडल को 2012 में बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया, जो उपभोक्ताओं के बीच हिट साबित हुआ। (FILE PHOTO)
-
iPhone 5C and 5S: आईफोन 5S का अपग्रेड कुछ खास प्रभावशाली नहीं रहा और एप्प्ल के लिए बड़ा हिट साबित नहीं हुआ। (FILE PHOTO)
-
iPhone 6 and 6 Plus: आईफोन के ये दोनों मॉडल साल 2014 में लॉन्च हुए। यह सही समय पर सही फैसला था। इस स्मार्टफोन्स ने एशिया में कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा और एप्पल को चीन में नंबर वन बनाया। (Photo Source: apple.com)
-
iPhone 6S: आईफोन 6S में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए। हालांकि यह पहले से ज्यादा बेहतर है। (FILE PHOTO)
-
iPhone SE: इस साल की शुरूआत में लॉन्च में हुआ एप्पल का यह फोन शेप और साइज में आईफोन 5S की तरह है। हालांकि यह एक सस्ता और मिड रेंज फोन है, उम्मीद की गई थी कि ये फोन लैटिन अमेरिका जैसे देशों में अच्छा मार्केट तैयार करेगा। हालांकि रेवेन्यू के लिहाज से यह फोन कुछ खास नहीं रहा। (FILE PHOTO)
-
iPhone 7 and 7 Plus: आईफोन-7 ने एप्पल के दो साल के अपग्रेड साइकिल को ब्रेक किया। इसमें बेहतर कैमरा और अच्छा परफॉर्मेंस मिलता है। हालांकि इन दोनों मॉडल में हैडफोन जैक नहीं दिए गए हैं। (Photo Source: Twitter)