-
Jio 4G Feature Phone Booking: रिलायंस जियो ने अपना 4जी फोन लॉन्च करने के बाद जियो की वेबसाइट http://www.jio.com पर इसकी प्री बुकिंग रजिस्ट्रेशन की जा रही है। प्री बुकिंग के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ डिटेल्स नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी आदि देने हैं। इसके बाद आप जियो का फीचर फोन लेने के लिए रजिस्टर हो जाएंगे। इसके बाद ही आप इस फोन की प्री बुकिंग कर सकते हैं।
-
Jio 4G Feature Phone Booking: द मोबाइल इंडियन की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो भारतीय टेलिकॉम मार्केट में धमाल मचाने के लिए 5 करोड़ जियो के फोन लोगों को देगी। यह फोन जियो महज तीन महीने में देने की प्लानिंग कर रही है। अक्तूबर के पहले सप्ताह तक सभी मोबाइल शिप कर दिए जाएंगे।
-
Jio 4G Feature Phone Booking: जियो ने प्लान बी भी तैयार कर रखा है अगर उसके फोन देने का प्लान उसकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा तो वह फिर किसी नए ऑफर के साथ आएगी। जियो अभी केवल सिंगल सिम फोन देगी। आने वाले समय में यह डुअल सिम फोन भी अपने यूजर्स को देगी।
-
Jio 4G Feature Phone Booking: साथ ही ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि जियो का जो डुअल सिम फोन आएगा वह एक सिम जियो का ही सपोर्ट करेगा जबकि दूसरा सिम किसी भी नेटवर्क का सपोर्ट करेगा। जियो का सिंगल सिम वाला फोन सितंबर तक लोगों के हाथ में आ जाएगा। जबकि डुअल सिम फोन को आने में अभी समय लगेगा।
-
Jio 4G Feature Phone Booking: जियो के इस फीचर फोन में 153 रुपये का रिचार्ज कराने पर वह सभी सुविधाएं मिलेंगी जो कि अभी रिलायंस जियो के 309 रुपये के रिचार्ज में मिलती है। वहीं इस फोन में जिंदगी भर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा फ्री मिलती रहेगी।