-
आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ बातचीत के लिए ही नहीं बल्कि निजी जानकारी के लिए भी इस्तेमाल होने लगा है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है कि फोन का डाटा या फिर उसमें मौजूद जानकारी कोई हैक न कर ले, क्योंकि कभी-कभी हमारी छोटी-सी असावधानी भी महंगी साबित हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपने फोन को हैक होने से बचाने के साथ ही फोन के डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
डिवाइस फाइंडर का ध्यान रखें: आईफोन के साथ आनेवाला फाइंड माई आईफोन सिर्फ फोन को कोजने के लिए नहीं है, बल्कि अगर फोन भूलवश कहीं गुम अथवा गायब हो जाए तो इसका 'लॉस्ट मोड' एप फोन स्क्रीन को पासकोड के साथ लॉक करने सहायक है। इसके लिए यूजर्स को आईफोन सेटिंग में जाकर कुछ जरूरी बदलाव करने होते हैं। एक्टिवेशन लॉक होने के बाद इसे बिना ऐप्पल आईडी जानें एक्टिवेट नहीं किया जा सकता। जबकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मैनेजर एप के साथ कुछ ऐसे एप सहायता के लिए दिए गए हैं जिनकी मदद से आप फोन को हैक होने के बाद उसके डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। -
फोन को पासकोड से करें लॉक: हमेशा अपने फोन को पासकोर्ड से लॉक रखें। चार अंकों के पासकोड के साथ ही यदि आप सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर को सक्रिय करते हैं तो इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। सेल्फ-डिस्ट्रक्ट फीचर की खासियत यह है कि फोन में बार-बार गलत कोड का इस्तेमाल करने पर उसका डाटा खुद ही डिलीट हो जाएगा। वहीं जब 6 अंकों का पासवर्ड प्रयोग करने पर उसका अनुमान लगा पाना आसान नहीं होता और ऐसे में फोन के हैक होने की संभावना काफी कम हो जाती है। बेहतर होगा कि पासवर्ड के लिए अंग्रेजी के शब्द के साथ स्पेशल कैरेक्टर का इस्तमाल करें।
इनक्रिप्शन का प्रयोग करें: आईफोन की खासियत है कि यह डिफॉल्ट सेटिंग्स के तौर पर इनक्रिप्शन चलाता है। यह इस बात को बताता है कि फोन में सुरक्षित किए गए डाटा को न तो निकाला जा सकता है और ना ही उसे दूसरे कंप्यूटर पर ट्रांसफर किया जा सकता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी यह सुविधा मौजूद है, लेकिन आपको इसे सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट करना होगा। हालांकि इसकी कमी यह है कि यह सुविधा सिर्फ 2.3 वर्जन वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। -
सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें: सभी मोबाइल कंपनियां समय-समय पर अपने फोन सॉफ्टवेयर के लिए अपडेट देते रहते हैं। जो कि फोन को और ज़्यादा सुरक्षित बनाने के लिए होते हैं। सॉफ्टवेयर अपडेट में आमतौर पर फोन की कमियों को दूर करने की कोशिश की जाती है ताकि हैकर्स आपके फोन से छेड़छाड़ न कर सकें।
-
डाउनलोड से पहले परमिशन को जरूर पढ़ें:अपने मोबाइल में आप जब भी कोई सॉफ्टवेयर या एप डाउनलोड करते हैं तो उससे ठीक पहले वहां आपसे परमिशन मांगा जाता है कि जिसे ओके करने के बाद ही आगे बढ़ा जा सकता है। जल्दबाजी में कभी-कभी या फिर सामान्यतया लोग बिना पढ़े ही ओके बटन क्लिक कर देते हैं जिसके बाद हो सकता है कि आपका डाटा डिलीट हो जाए फिर आपके फोन को हैक कर लिया जाए। इसलिए कोई भी सॉफ्टवेयर या एप डाउनलोड करने से पहले परमिशन को जरूर पढ़ें।
