-

नई कार खरीदना काफी लोगों का सपना होता है। अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। वैसे तो अब आसानी से कार लोन मिल जाते हैं। कार खरीदने का सही समय देख लें। यह अलग अलग लोगों के मुताबिक अलग हो सकता है, तो अपनी सुविधा के अनुसार देख लें कि कौन सा समय आपके लिए ठीक रहेगा। उसी समय के मुताबिक कार खरीदने की तैयारी करें।
-
फाइनैंस: कार खरीदने के लिए फाइनैशली तैयार होना होगा। लोन लेकर कार खरीद रहे हैं तो उसकी डाउनपेमेंट आपके पास सेविंग में हो तो बेहतर होगा क्योंकि आगे चलकर कार की किस्त भी देनी होगी। माना अगर आप 6 लाख की कार लेते हैं, उसमें 2 लाख रुपए डाउनपेमेंट दे देते हैं। तो 5 साल के लिए करीब 9,000 रुपए महीने की किस्त देनी होगी।
-
फैस्टिव डिस्काउंट: कार त्योहार के सीजन में खरीदते हैं तो उस समय कंपनियां और डीलर भी कारों पर ऑफर देते हैं। साथ ही कुछ फ्री एक्सेसरीज भी देते हैं। वहीं बैंक भी लोन लेने पर कम ब्याज दर का ऑफर देते हैं।
-
नया मॉडल: कई बार कंपनियां कार का मॉडल पेश कर देती हैं लेकिन उसकी लॉन्चिंग में टाइम लगता है। अगर आपको वह कार पसंद और हर तरह से आपके लिए फिट है तो बेहतर होगा कि आप वही कार खरीदें। इसके लिए अगर थोड़ा इंतजार करना पडे़ तो इंतजार करें।
-
अगर पुरानी कार है तो: पुरानी कार बदलना की सोच रहे हैं तो पहले यह फाइनल करें कि कौन सी कार लेना चाह रहे हैं। अलग अलग कंपनियों के अलग अलग ऑप्शन रखें। उसके बाद देखें कि कौन सी कार खरीदने पर आपकी पुरानी कार के एक्सचेंज में ज्यादा पैसे मिल रहे हैं। उसी के मुताबिक नई कार खरीदेंगे तो फायदा होगा।
-
महीने के आखिर में: महीने के आखिर में डीलर और सेल्सपर्सन टारगेट पूरे करने में लगे होते हैं। इस वक्त अच्छी डील्स मिल जाती हैं। कार फाइनल करने से पहले एक ही कंपनी के अलग अलग शोरूम पर जाकर पता कर लें कि कौन कितना डिस्काउंट दे सकता है।