-
कुमकुम भाग्य सीरीयल में लीड हीरोइन प्रग्या के खिलाफ साजिश करने वाली तनु ने इंस्टाग्राम पर एक सिजलिंग फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में तनु एक स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं। रेड बीडेड बिकिनी और काला चश्मा लगाए तनु काफी हॉट लग रही हैं।
-
सीरियल में तनु नाम से कहर ढाने वाली इस एक्ट्रेस का असली नाम लीना जुमानी है।
भले ही ऑनस्क्रीन वो प्रग्या को एक आंख भी पसंद नहीं करतीं लेकिन ऑफस्क्रीन दोनों की खूब पटती है। -
लीना अकसर ही अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
-
जी टीवी पर आने वाला सीरियल कुमकुम भाग्य टीआरपी की रेस काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है।