-
बॉलीवुड की दुनिया जितनी ही रंगीन है उसके अंदर कुछ भद्दे दाग भी हैं। ऐसे ही दाग में एक है कास्टिंग काउच। कास्टिंग काउच को लेकर तमाम एक्टर्स कई बार हैरान कर देने वाले अपने अनुभव बयां कर चुके हैं। इन एक्टर्स की कतार में एक नया नाम जुड़ गया है। ये नाम है जरीन खान का। जरीन खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि किस तरह से उन्हें कंफर्ट फील कराने का बहाना बना डायरेक्टर उनके साथ बदतमीजी करना चाह रहा था। (All Pics: Zareen Khan Instagram)
-
एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से बात करते हुए जरीन खान ने बताया कि जब वे इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं, तब उन्हें एक डायरेक्टर ने अपने साथ किसिंग सीन का रिहर्सल करने के लिए कहा था।
-
जरीन खान ने कहा- जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी तब एक डायरेक्टर ने मुझसे अपने साथ किसिंग सीन परफॉर्म करने को कहा था। उसने कहा था कि मुझे अपने अंदर की झिझक को निकालना होगा।
जरीन ने कहा कि मैंने उसे उसके मुंह पर ही साफ मना कर दिया और वह फिल्म मेरे हाथों से निकल गई। जरीन को सलमान खान ने अपने साथ फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू करवाया। -
जरीन खान ने जब बॉलीवुड डेब्यू किया तो उनकी तुलना कैटरीना कैफ से की जाने लगी थी। कहा जाने लगा कि उनके लुक्स काफी हद तक कैटरीना से मेल खाते हैं।
-
बता दें कि पिछले काफी लंबे अर्से से जरीन की कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं आई है। हालांकि वह पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा रही हैं।
-
जरीन खान की ये तस्वीर हाल ही में चर्चा में रही। इस तस्वीर में जरीन खान के स्ट्रेच मार्क्स को लेकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। जरीन ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था।