-
हाल ही में विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का जबरदस्त ट्रेलर यूट्यूब पर जारी किया गया है। इस फिल्म में दोनों स्टार्स पति-पत्नी के किरदार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में रोमांस और ड्राम का फ्यूजन भरपूर मात्रा में देखने को मिल रहा है। (Still from Film)
-
इस फिल्म में विक्की कौशल एक कंजूस पति ‘कपिल’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब विक्की से पूछा गया कि ‘क्या वह रियल लाइफ में भी कंजूस हैं?’ (Source: @vickykaushal09/instagrm)
-
इस सवाल के जवाब में एक्टर ने बताया कि वह रियल लाइफ में थोड़े कंजूस हैं। एक्टर ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे एक चीज मांगी थी, जिसका प्राइज देखने के बाद उन्होंने उसे खरीदने से इंकार कर दिया था। (Source: @vickykaushal09/instagrm)
-
एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी कैटरीना ने एक बार उनसे कहा था कि वह उनके घर पर एक ‘बार’ बनाना चाहती हैं। बार का पसंदीदा डिजाइन चुनने के बाद उन्होंने उसे एक्टर को दिखाया। (Source: @vickykaushal09/instagrm)
-
एक्टर ने कहा, “जब मैंने उसकी कीमत देखी तो चौंक गया। मैंने कैट से कहा कि पहले मुझे खुद खड़े होकर लोगों को सर्व करना पड़ेगा उसके बाद ये बार घर में बन पाएगा।” (Source: @vickykaushal09/instagrm)
-
विक्की ने इस बात को भी शेयर किया कि खाना बर्बाद होते देख वह परेशान हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे अगर राजमा बच जाता है तो वह अगले दिन बचा हुआ राजमा चावल खाना पसंद करते हैं। ऐसा ज्यादातर वह राजमा के बचने पर ही करते हैं। (Source: @vickykaushal09/instagrm)
-
बात करें विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की तो यह 2 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। (Source: @vickykaushal09/instagrm)
(यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा से पहले इन एक्ट्रेसेस को भी नेताओं से हुआ प्यार, जी रहीं खुशहाल मैरिड लाइफ)
